Gujarati Kachhi Dabeli:कच्ची दाबेली गुजरात की फेमस स्ट्रीट फूड स्नैक्स है। जिसे अधिकतर लोग खूब पसंद करते है। दाबेली कुछ हद तक महाराष्ट्रीयन फेसम डिश वड़ा पाव जैसी दिखती है। इसे आप सुबह या शाम के नाश्ते में खा सकते है। इसका स्वाद खट्टा मीठा होता है। खासकर बच्चों को खूब पसंद आती है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।
पढ़ें :- यूपी में ठंड ने कई जिलों में स्कूलों में लगाया ताला, मौसम विभाग ने 35 जिलों के लिए जारी किया 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट
गुजराती स्टाइल स्ट्रीट फूड कच्ची दाबेली बनाने के लिए सामग्री:
दाबेली मसाला – 2 टेबल स्पून (रेडीमेड या घर का बना)
उबले आलू – 2 मीडियम
नमक, चीनी – स्वादानुसार
पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे आरोप
इमली की चटनी, हरी चटनी
अनार दाने, भुनी मूंगफली
बारीक सेव
पाव या बन
गुजराती स्टाइल स्ट्रीट फूड कच्ची दाबेली बनाने का तरीका
पढ़ें :- यूपी के चर्चित यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी के घर ईडी की रेड, मिली लेम्बोर्गिनी और BMW जैसी करोड़ों की गाड़ियां
1. उबले आलू मैश करें, उसमें दाबेली मसाला, नमक और थोड़ी चीनी मिलाएं।
2. एक पाव को बीच से काटें, उसमें हरी चटनी और इमली की चटनी लगाएं।
3. आलू मिश्रण भरें, ऊपर से अनार, मूंगफली और सेव डालें।
4. तवे पर हल्का सेंकें और गरमा गरम परोसें।