Gyanvapi Survey Report: ज्ञानवापी परिसर में हुए सर्वे की रिपोर्ट को सोमवार एएसआई ने जिला जज की अदालत में सीलबंद लिफाफे में पेश की है। इससे पहले मुस्लिम पक्ष ने कोर्ट में याचिका देते हुए मांग की थी कि रिपोर्ट को सीलबंद लिफाफे में पेश किया जाए।
पढ़ें :- ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट मामले में शिवपाल यादव का बड़ा बयान, बोले- न्यायालय का फैसला नहीं...
इसके साथ ही मुस्लिम पक्ष की तरफ से मांग की गई थी कि, बिना हलफनामे के किसी को भी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की इजाजत ना दी जाए। सोमवार दोपहर में ही जिला जज अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में रिपोर्ट दाखिल की गई।
रिपोर्ट पेश होते समय कोर्ट में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन सहित सभी पक्ष मौजूद थे, इसमें शृंगार गौरी की वादिनी महिलाएं भी शामिल थीं। वहीं, अब इस मामले में सुनवाई के लिए 21 दिसम्बर की तारीख दी है।