Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. H3N2 : भारत में इन्फ्लुएंजा से पहली मौत की पुष्टि, एक मार्च को गई थी जान, छह को रिपोर्ट पॉजिटिव आई, अब खुलासा

H3N2 : भारत में इन्फ्लुएंजा से पहली मौत की पुष्टि, एक मार्च को गई थी जान, छह को रिपोर्ट पॉजिटिव आई, अब खुलासा

By संतोष सिंह 
Updated Date

H3N2 : भारत में इन्फ्लुएंजा वायरस एच3एन2 (Influenza virus H3N2) से पहली मौत का मामला सामने आया है। बताया गया है कि कर्नाटक के हासन के रहने वाले एक 82 वर्षीय व्यक्ति की इस वायरस से मौत की पुष्टि हुई है। जिला स्वास्थ्य अधिकारी के मुताबिक, मृत का नाम हीरा गौड़ा (Hira Gowda) है। उसकी एक मार्च को मौत हुई थी। अब टेस्टिंग में पता चला है कि वह एच3एन2 (H3N2)वायरस से संक्रमित था।

पढ़ें :- तीसरे फेज़ में कांग्रेस और INDI गठबंधन का तीसरा फ़्यूज़ उड़ गया है...विपक्षी दलों पर ​पीएम मोदी ने साधा निशाना

अधिकारी ने बताया कि हीरा गौड़ा (Hira Gowda) डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित था। उसे 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और एक मार्च को उसकी मौत हो गई। छह मार्च को उसकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

बता दें कि पांच दिन पहले ही कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के. सुधाकर (Karnataka Health Minister K. Sudhakar) ने एच3एन2 (H3N2) के मामलों को लेकर अफसरों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक की थी। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक, केंद्र ने हर हफ्ते 25 टेस्ट्स का टारगेट रखा है। उन्होंने कहा कि यह संक्रमण 15 साल से छोटे बच्चों और 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में ज्यादा देखा जाता है।

बता दें कि देश में इस वक्त एच3एन2 वायरस (H3N2 Virus), जिसे हॉन्गकॉन्ग फ्लू भी कहते हैं, इसके 90 केसों की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा एच1एन1 वायरस के भी आठ केस रिपोर्ट हुए हैं। इस तरह के मामलों के देश में बढ़ने पर डॉक्टरों ने भी बयान जारी किए हैं। इससे संक्रमित लोगों में बुखार, सर्दी, कफ, सांस लेने में समस्या देखी गई है। इसके अलावा उन्हें बदनदर्द, गले में खराश और डायरिया की शिकायत हो सकती है। यह लक्षण एक हफ्ते तक रहते हैं।

पढ़ें :- Haryana Politics : दुष्यंत चौटाला का कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने का एलान,कहा-राज्यपाल सीएम नायब सिंह सैनी को बहुमत परीक्षण को कहें
Advertisement