Hamas-Israel War : इजरायल और हमास के बीच युद्ध जारी है। गाजा पर विनाशक इजरायल ताबड़तोड़ हमले कर रहा है। इजराइली मिसाइल गाजा में हमास के कमांडरों को चुन चुन कर निशाना बना रही है। इसी बीच अब ईरान ने इजरायल को धमका रहा है। ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉपर्स के कमांडर इन चीफ जनरल हुसैन सलामी ने कहा कि अगर इजरायल ने गाजा में कदम रखा तो उसे वहीं दफना दिया जाएगा। इजरायल बमबारी के अलावा कुछ भी नहीं कर सकता। फिर भी अगर इजरायली सेना गाजा में घुसती है, तो उन्हें वहीं निगल लिया जाएगा।
पढ़ें :- नेतन्याहू ने हमास-इजरायल युद्ध को बताया आजादी की दूसरी लड़ाई, अबतक 9000 लोगों की मौत
हमलों में अब तक 7000 हजार फिलिस्तीनियों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ इजरायल ने सीरिया पर भी मिसाइलें दागी हैं, जिससे आठ सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई है। इसी बीच हमास के एक सीनियर लीडर खालिद मेशाल ने कहा है कि वह इजराइल से पकड़े गए लोगों को तभी रिहा करेंगे, जब गाजा पर हमले रुक जाएंगे। मेशाल ने यह भी बताया है कि इजराइल के हमलों में अब तक 22 बंधकों की मौत हो चुकी है। मेशाल ने कहा कि अगर नेतन्याहू, अमरीका और यूरोप को अपने नागरिकों की चिंता है, तो उन्हें इजराइल को हमला करने से रोकना चाहिए।