Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Hanuma Vihari : पर्सनल माइलस्टोन को लेकर आंध्र टीम में कलह! रणजी मैच से ठीक पहले कप्तान ने दिया इस्तीफा

Hanuma Vihari : पर्सनल माइलस्टोन को लेकर आंध्र टीम में कलह! रणजी मैच से ठीक पहले कप्तान ने दिया इस्तीफा

By Abhimanyu 
Updated Date

Hanuma Vihari’s resignation : बीसीसीआई की ओर से आयोजित घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी 2023-24 (Ranji Trophy 2023-24) खुमार दर्शकों के खूब सिर चढ़कर बोल रहा है। जिसमें टीम इंडिया में खेल चुके खिलाड़ियों के साथ-साथ कई युवा भी अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खींच रहे हैं। इसी बीच भारत के लिए कई टेस्ट मैच खेल चुके मध्य क्रम के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) सुर्खियों में हैं। जिसकी वजह उनका प्रदर्शन नहीं बल्कि आंध्र प्रदेश टीम की कप्तानी से अचानक इस्तीफा है।

पढ़ें :- IND vs SA 3rd ODI: कोहली की सेंचुरी के बाद मिनटों में बिक गए टिकट, पहले बिक्री पड़ी थी ठंडी

दरअसल, रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की कप्तानी में आंध्र प्रदेश की टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही थी, टीम ने सीजन के शुरुआती मैच में बंगाल के खिलाफ ड्रॉ खेला था। लेकिन आज मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे मैच से ठीक पहले विहारी ने बल्लेबाजी पर अपना ध्यान केंद्रित करने की बात कहकर कप्तानी छोड़ दी। अब उनकी जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज रिकी भुई (Ricky Bhui) को इस सीजन के लिए नया कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि, कप्तानी छोड़ने के पीछे की वजह टीम में अंदरूनी कलह को माना जा रहा है।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश टीम की कप्तानी करते हुए हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) एक फैसला लिया था कि, अब कोई भी खिलाड़ी पर्सनल माइलस्टोन के लिए सेलिब्रेट नहीं करेगा। लेकिन विहारी के इस फैसले पर कई खिलाड़ियों ने इसके ऊपर आपत्ति जतायी थी और खुलकर विरोध किया। माना जा रहा है कि टीम में विरोध के चलते हनुमा विहारी ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया।

हालांकि, नए कप्तान रिकी भुई का कहना है कि उन्होंने (विहारी) निजी कारणों से पद छोड़ दिया है। वह अपनी बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान देना चाहते थे। बता दें कि मुंबई के शरद पवार क्रिकेट अकादमी बीकेसी में आंध्र-प्रदेश और मुंबई की टीम के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में आंध्र ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

मुंबई बनाम आंध्र, एलीट ग्रुप बी मैच में प्लेइंग 11

पढ़ें :- IND vs SA 3rd ODI: विशाखापत्तनम में जमकर गरजता है किंग कोहली का बल्ला, भारत का रिकॉर्ड अब तक शानदार

मुंबई प्लेइंग 11 – जय गोकुल बिस्टा, भूपेन लालवानी, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, धवल कुलकर्णी, तनुष कोटियन, मोहित अवस्थी, रॉयस्टन डायस।

आंध्र प्लेइंग 11 – सीआर ज्ञानेश्वर, प्रशांत कुमार, शेख रशीद, हनुमा विहारी, रिकी भुई (कप्तान), उप्पारा गिरिनाथ (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शोएब एमडी खान, पेनमेत्सा राजू, ललित मोहन, केवी शशिकांत।

Advertisement