Happy News For Bikers: इन दिनों इंडियन मार्केट में टू व्हीलर्स की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है, और इस डिमांड को देखते हुए कई टू व्हीलर निर्माता कंपनियां (two wheeler manufacturing companies) देश में अपने नए मॉडल्स की लॉन्चिंग (launching) करने जा रही है.
पढ़ें :- MG Comet EV Price : एमजी ने बढ़ाए सस्ती कॉमेट ईवी के दाम , जानें नई कीमत
आपको बता दें, इसी क्रम में इस नवंबर माह में भी कुछ नई बाइक इंडिया में पेश (new bike introduced in india) होने जा रही है. यदि आप भी एक नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए थोड़ी सी प्रतीक्षा करना सही रहेगा. क्योंकि जल्द ही देश में कुछ बहुत ही शानदार बाइक लॉन्च होने वाली है.
Royal Enfield Super Meteor 650
रॉयल एनफील्ड की बाइक का देश में अलग ही दीवानापन देखने के लिए मिल रहा है. यह बाइक हर आयु के लोगों को खूब पसंद आ रही है. Royal Enfield जल्द ही इंडिया में अपनी नई बाइक Super Meteor 650 बाइक को पेश करने जा रही है. इस नई बाइक को रॉयल एनफील्ड ने अपनी शॉटगन 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 जैसे प्लेटफॉर्म पर तैयार कर लिया गया है.
Ultraviolette F77
पढ़ें :- Aprilia Tuono 457 : अगले महीने भारत में लॉन्च होगी अप्रिलिया ट्यूनो 457, जानें कीमत और कलर ऑप्शन
Ultraviolette कंपनी अपनी F77 बाइक को नवंबर में पेश करने वाली है. इस बाइक को 3 लाख रुपये से अधिक की कीमत पर पेश भी किया जा सकता है. यह स्पोर्ट्स बाइक के सेगमेंट में पहला इलेक्ट्रिक मॉडल होने वाला है. यह बाइक एक सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर से अधिक की रेंज भी प्रदान कर रही है.
Hero XPulse 200 4V
हीरो की सभी बाइक लोगों बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे है. इस बाइक का मौजूदा वर्जन बहुत लोकप्रिय है. कंपनी जल्द ही इसके नए वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी करने में लगी हुई है. इस नए वर्जन में इसके पॉवरट्रेन के साथ, लुक में भी बड़े परिवर्तन मिलने का अनुमान भी लगाया जा रहा है. साथ ही इस बाइक को कई नए फीचर्स से भी भरा हुआ है. हीरो मोटोकॉर्प अपनी इस ऑफ रोड बाइक को इसी माह लॉन्च कर सकती है.