Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. हार्दिक, कन्हैया, मेवानी… युवा नेताओं को आउटसोर्स करने के पीछे जानें क्या है कांग्रेस की रणनीति

हार्दिक, कन्हैया, मेवानी… युवा नेताओं को आउटसोर्स करने के पीछे जानें क्या है कांग्रेस की रणनीति

By प्रिन्स राज 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस जैसी राजनीतिक पार्टी कन्हैया, जिग्नेश मेवानी और हार्दिक पटेल(Hardik Patel) जैसे नेताओं को ‘आउटसोर्स’ करके युवाओं की पार्टी न रहने का ठप्पा शायद हटाना चाहती है। हमने पिछले समय में देखा है कि जितिन प्रसाद,ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुष्मिता देव जैसे युवा नेता पार्टी को छोड़कर गए हैं।

पढ़ें :- कांग्रेस और इंडी अघाड़ी का एक ही एजेंडा है- सरकार बनाओ, नोट कमाओ...महाराष्ट्र में बोले PM मोदी

माना जा रहा है कि इन नेताओं के जाने से पैदा हुए वैक्यूम को भरने के लिए पार्टी कन्हैया कुमार, जिग्नेश मेवानी जैसे नेताओं को लाने पर विचार कर रही है।कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से कन्हैया कुमार की मुलाकात के बाद से ही यह कयास लग रहे हैं कि वह पार्टी जॉइन कर सकते हैं।

इस बीच गुजरात के विधायक और युवा दलित (Dalit) नेता के भी कांग्रेस के संपर्क में होने की बात कही जा रही है। इसके अलावा गुजरात में पटेल आंदोलन के नेता रहे हार्दिक पटेल(Patel) को पार्टी पहले ही शामिल कर चुकी है और प्रदेश नेतृत्व का हिस्सा बनाया है।

Advertisement