नई दिल्ली। भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अपनी बल्लेबाजी से जलवा बिखरते रहते हैं। वहीं, अब उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी इन दिनों अपनी बल्लेबाजी के कारण सुर्खियों में हैं। उनकी बल्लेबाजी की चर्चाएं चारों तरफ हो रहीं हैं।
पढ़ें :- VHT Semi Final 2: आज दूसरे सेमीफाइनल में विदर्भ और महाराष्ट्र की भिड़ंत; जीतने वाली टीम कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी फाइनल
क्रुणाल ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में त्रिपुरा के खिलाफ 97 गेंदों में 20 चौकों और 1 छक्के की मदद से जोरदार शतक जड़ते हुए 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में भी कमला किया। उन्होंने 45 रन देकर एक विकेट लिया। क्रुणाल ने इस मैच से पहले गोवा के खिलाफ भी 71 रनों की शानदार पारी खेली थी।
उनकी इस पारी के बाद उनके छोटे भाई हार्दिक ने उनके लिए एक खास पोस्ट शेयर की है। हार्दिक ने इस पोस्ट को अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसमें वो क्रुणाल के लिए लिखते हैं, ”अब डैड तुम्हारे साथ हैं क्रुणाल। लव यू ब्रो।” इस फोटो में क्रुणाल बल्ला उठाकर आसमान की ओर देख रहे हैं। देखने में ऐसा लग रहा है, जैसे वो अपने पिता को ही याद कर रहे हैं।