Haris Rauf Video: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 से बाहर होने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चारों तरफ आलोचना हो रही है। टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद टीम हेड कोच गैरी कर्स्टन ने खुद बाबर आर्मी में एकता न होने और खिलाड़ियों के खराब फिटनेस की बात कह डाली है। इन घटना क्रमों के बीच टीम के पेसर हारिस रऊफ (Haris Rauf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह एक फैन को मारने के लिए तेजी से दौड़ते हैं, लेकिन उनकी पत्नी और बाकी लोग बीच-बचाव करके उन्हें वापस ले जाते हैं।
पढ़ें :- पाकिस्तान ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास , फिर दूसरे टी20 में जिम्बाब्वे की टीम को 10 विकेट से हराया
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो अमेरिका का बताया जा रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि पाकिस्तान के तेज गेंदबाज पहले गुस्से में एक फैन की ओर दौड़ते हैं। इस दौरान उनकी पत्नी मुजना मसूद मलिक हाथ पकड़कर उन्हें रोकने की पूरी कोशिश करती हैं। लेकिन वह हाथ झटककर उस फैन की ओर बढ़ते हैं इस दौरान वह पैर से चप्पल उतारकर फैंस के पास पहुंच जाते हैं। इस दौरान फैन कहता है कि एक पिक्चर ही तो मांगी है, बस एक पिक्चर मांगी है। इस दौरान हारिस रऊफ यह कहते सुना जा सकता है कि तू अपने बाप को गाली देता है… तू अपने बाप को गाली देता है…। इंडियन ही है ये… । इस पर फैन भी पीछे हटता नहीं दिख रहा। वह आगे बढ़ता है और कहता है- पाकिस्तानी हूं।
A heated argument between Haris Rauf and a fan in the USA. pic.twitter.com/d2vt8guI1m
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 18, 2024
पढ़ें :- Under-19 Asia Cup : पाकिस्तान ने जीत से किया आगाज, भारत को 44 रनों से हराया
इस पर पाकिस्तानी गेंदबाज कहते हैं तेरे बाप ने यही तरबियत दी है क्या, तेरे बाप ने यही तरबियत दी है क्या…। इस दौरान उनकी पत्नी, सुरक्षा में तैनात गार्ड व अन्य लोग उन्हें समझाकर वापस ले जाते हैं। संभवत: वायरल वीडियो अमेरिका में किसी होटल का है, जहां पर हारिस रऊफ अपने पत्नी के साथ टहलते मिल गए तो कुछ फैन थे, जिन्होंने उन पर कोई कमेन्ट किया होगा। बता दें कि पाकिस्तान टीम के सुपर 8 से बाहर होने के बाद फैंस, पूर्व क्रिकेटरों और बोर्ड में काफी गुस्सा है। यही वजह है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी फैंस के निशाने पर हैं।