Harmanpreet Kaur News : बांग्लादेश (Bangladesh) में वनडे सीरीज के अंतिम मैच के बाद अंपायरिंग की आलोचना करके भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Captain Harmanpreet Kaur) विवादों में घिरती नजर आ रही हैं। इस मामले में खेल के सम्मान को नुकसान पहुंचाने और अंपायरों की आलोचना करने को लेकर बीसीसीआई हरमनप्रीत कौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सकता है। इससे पहले आईसीसी उन पर 75 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगा चुका है।
पढ़ें :- टीम इंडिया ने वुमेंस टेस्ट क्रिकेट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, टेस्ट में पहली बार बने 600 रन
दरअसल, बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ शनिवार को टाई छूटे तीसरे और आखिरी वनडे मैच में हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने LBW आउट दिये जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने दावा किया कि गेंद उनके बल्ले के निचले हिस्से में लगी है। पवेलियन लौटने से पहले उन्होंने अपना गुस्से में स्टंप पर बल्ला दे मारा था। इसके बाद मैच के टाई होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में अंपायरों की आलोचना की और यहां तक कह दिया कि अंपायरों को दोनों टीमों के साथ ट्रॉफी समारोह में हिस्सा लेना चाहिए।
हरमनप्रीत कौर के इस व्यवहार के कारण बांग्लादेश की कप्तान निगार सुलताना (Bangladesh Captain Nigar Sultana) अपनी टीम के साथ वहां से चली गई और उन्होंने भारतीय कप्तान को शिष्टाचार सीखने की सलाह दी। आईसीसी ने इस व्यवहार के लिए हरमनप्रीत पर मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया। रिपोर्ट्स के मुताबिक हरमनप्रीत कौर पर 50 प्रतिशत मैच पर अनुचित व्यवहार के लिए और 25 प्रतिशत मैच के बाद उनके बयान को लेकर उन्हें सजा दी गई।
वहीं, अब बीसीसीआई कप्तान हरमनप्रीत कौर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी में है। बीसीसीआई सूत्रों (BCCI Sources) ने पीटीआई से कहा, “उन पर खेल के सामान को नुकसान पहुंचाने और मैच अधिकारियों की आलोचना करने के आरोप लगाए गए हैं और अभी इस पर चर्चा चल रही है कि उनके खाते में तीन डिमैरिट अंक (Demerit points) जोड़े जाए या चार”।
सूत्रों के मुताबिक अगर 24 महीने के अंदर चार डिमैरिट अंक (Demerit points) मिलते हैं तो फिर खिलाड़ी को एक टेस्ट या दो सीमित ओवरों के मैच से बाहर रहना पड़ सकता है, इस मामले में उन्हें एशियाई खेलों (Asian Games) के दो मैचों से बाहर रहना पड़ सकता है।