Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. खेल
  3. Vinesh Phogat के ओलंपिक फाइनल में पहुंचने पर हरियाणा भाजपा के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया; जानिए किसने क्या कहा

Vinesh Phogat के ओलंपिक फाइनल में पहुंचने पर हरियाणा भाजपा के नेताओं ने दी प्रतिक्रिया; जानिए किसने क्या कहा

By Abhimanyu 
Updated Date

Vinesh Phogat in Olympic Final: पेरिस ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए महिला पहलवान व‍िनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गयी हैं। महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा रेसलिंग के सेमीफाइनल में व‍िनेश ने क्यूबा की युस्नीलिस गुज़मैन को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी। इसी के साथ वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गयीं हैं। वहीं, उनके फाइनल में पहुंचने पर हरियाणा भाजपा के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।

पढ़ें :- नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत ने थामा भाजपा झंडा , मनोहर लाल खट्टर ने दिलाई सदस्यता

दरअसल, भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय महिला रेसलर्स के साथ यौन उत्पीड़न के मामलों में हरियाणा भाजपा के नेता बोलने से बचते नजर आते रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में व‍िनेश फोगाट भी शामिल रही थी। वहीं, अब विनेश की ओलंपिक में सफलता पर हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक की 50 किलोग्राम कुश्ती प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को हार्दिक बधाई। फाइनल मुकाबले में भी आप इसी तरह शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करें यही कामना है।’

भारतीय महिला रेसलर और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने लिखा, ‘विनेश फोगाट महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी। फाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएं।’

पढ़ें :- BJP नेता बबीता फोगाट को बृजभूषण के पद का था लालच, इसलिए पहलवानों को उकसाया; साक्षी मलिक का सनसनीखेज दावा

 

Advertisement