Vinesh Phogat in Olympic Final: पेरिस ओलंपिक में कमाल का प्रदर्शन करते हुए महिला पहलवान विनेश फोगाट फाइनल में पहुंच गयी हैं। महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा रेसलिंग के सेमीफाइनल में विनेश ने क्यूबा की युस्नीलिस गुज़मैन को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से मात दी। इसी के साथ वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला रेसलर बन गयीं हैं। वहीं, उनके फाइनल में पहुंचने पर हरियाणा भाजपा के नेताओं ने उन्हें बधाई दी है।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
दरअसल, भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ भारतीय महिला रेसलर्स के साथ यौन उत्पीड़न के मामलों में हरियाणा भाजपा के नेता बोलने से बचते नजर आते रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में विनेश फोगाट भी शामिल रही थी। वहीं, अब विनेश की ओलंपिक में सफलता पर हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा, ‘पेरिस ओलंपिक की 50 किलोग्राम कुश्ती प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को हार्दिक बधाई। फाइनल मुकाबले में भी आप इसी तरह शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करें यही कामना है।’
#Paris2024 में Women's Freestyle 50KG कुश्ती प्रतिस्पर्धा के सेमीफाइनल में ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाने वाली महिला पहलवान विनेश फोगाट को हार्दिक बधाई।
फाइनल मुकाबले में भी आप इसी तरह शानदार प्रदर्शन कर जीत हासिल करें यही कामना है।@Phogat_Vinesh #GoForGold… pic.twitter.com/e23PMMi52V
— Manohar Lal (@mlkhattar) August 6, 2024
पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती
भारतीय महिला रेसलर और भाजपा नेता बबीता फोगाट ने लिखा, ‘विनेश फोगाट महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी। फाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएं।’
Many Congratulations and Best Wishes
#विनेश_फोगाट महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनी।#GoForGold फ़ाइनल में जीत के लिए अनंत शुभकामनाएँ!#wrestling #VineshPhogat #Paris2024Olympic @Phogat_Vinesh pic.twitter.com/63KUK6l1RQ — Babita Phogat (@BabitaPhogat) August 6, 2024
पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें