Haryana Exit Poll: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चल रहा मतदान आज समाप्त हो गया है। मतदान समाप्त होने के बाद एग्जिट पोल आने शुरू हो गए हैं। एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलते हुए दिख रहा है। आज तक सी वोटर सर्वे में कांग्रेस को 50 से 58 सीटें मिलने की उम्मीद है, जबकि भाजपा को 20 से 28 सीटें मिल सकती है। वहीं, NDTV के पोल ऑफ पोल्स के अनुसार कांग्रेस को 49-61 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं, बीजेपी को 20-32 सीटें जीत सकती है।
पढ़ें :- Haryana New CM: एग्जिट पोल सही हुए तो हरियाणा में कांग्रेस किसे बनाएगी सीएम? इन तीन नामों पर चर्चा
जम्मू-कश्मीर का एग्जिट पोल
अब तक तीन सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल जारी हो चुके हैं। जम्मू-कश्मीर में खंडित जनादेश के कयास लगाये जा रहे थे, लेकिन एग्जिट पोल के जरिये दावा किया जा रहा है कि सत्ता बीजेपी के हाथ से फिसल रही है, क्योंकि नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन एग्जिट पोल में बहुमत के करीब नजर आ रहा है। C-Voter के एग्जिट पोल में नेशनल कांफ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को 40 से 48 सीट मिलती दिख रही है। जबकि बीजेपी को 27 से 32 सीटें और पीडीपी को 6 से 12 सीटें मिलने का अनुमान है। इसके साथ ही निर्दलीयों को भी 6 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं।
वहीं, इस मौके पर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल पर जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा, मुझे विश्वास है कि 8 अक्टूबर को भाजपा जम्मू-कश्मीर में सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी। जम्मू-कश्मीर की अगली सरकार भाजपा की होगी।
इसके साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, पूरे बहुमत से भाजपा की सरकार आएगी। 8 अक्टूबर को पूर्ण बहुमत के साथ BJP आएगी। हमें पूरा विश्वास है कि पिछले 10 सालों में हरियाणा के लोगों ने जो काम देखा है, हर वर्ग के लिए काम हुए हैं, हरियाणा को क्षेत्रवाद से मुक्ति दिलाई, परिवारवाद और भेद-भाव से मुक्ति दिलाने का काम हमारी सरकार ने 10 सालों में किया है।