Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Haryana Road Accident : रेवाड़ी में गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने रौंदा; छह की मौत, 6 की हालत गंभीर

Haryana Road Accident : रेवाड़ी में गाड़ी की स्टेपनी बदल रहे लोगों को कार ने रौंदा; छह की मौत, 6 की हालत गंभीर

By Abhimanyu 
Updated Date

Haryana Road Accident : हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari) में देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे (Road Accidents) में छह लोगों की मौत हो गयी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। यह दुर्घटना तब हुई जब हादसे का शिकार हुए लोग कार स्टेपनी बदल रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार कार ने उन्हे पीछे से टक्कर मार दी।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुए सभी लोग खाटू श्याम के दर्शन करके लौट रहे थे। इस दौरान रेवाड़ी के गांव खरखड़ा के पास एक गाड़ी का टायर पंक्चर हो गया था। गाड़ी में सवार लोग स्टेपनी बदल रहे थे, तभी पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए।

इस हादसे में मरने वाले सभी लोग गाजियाबाद के बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों में चार महिला और दो पुरुष शामिल हैं।

Advertisement