Haryana Assembly Election Voting Live: हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है, जोकि शाम 6 बजे तक चलेगा। इस दौरान 1031 उम्मीदवाररों की किस्मत का फैसला मतदाता करने वाले हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के सीएम नायब सिंह सैनी और कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा समेत कई जानी-मानी हस्तियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीएम और लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार नायब सिंह सैनी ने अंबाला में एक बूथ पर वोट डाला। इसके बाद सीएम सैनी ने मीडियाकर्मियों से बातचीत में कहा, “मैं हरियाणा के लोगों से 100% वोट डालने की अपील करना चाहता हूं…हरियाणा के लोगों का मूड स्पष्ट है। 8 अक्टूबर को बीजेपी भारी अंतर से तीसरी बार अपनी सरकार बनाने जा रही है।” पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के प्रेम नगर थाना पर बने पोलिंग बूथ पर सबसे पहला वोट डाला। मतदान के बाद मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस बार 50 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हिसार में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान सीएम चेहरे के सवाल पर सैलजा ने कहा, ‘हमारी पार्टी में आलाकमान ही अंतिम निर्णय करता है। यह चुनाव हरियाणा की किस्मत बदलने वाला होगा। हालांकि यह एकतरफा मुकाबला है।’ बीजेपी से मिल रहे ऑफर पर उन्होंने कहा, ‘भाजपा मेरा स्वागत करने के लिए तैयार है, क्योंकि वह पहले से ही बहुत कमजोर है। वह अपने साथ मजबूत नेताओं को लाने के लिए कुछ भी करेगी। हम सभी 90 सीटें जीतेंगे।’
जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और ओलंपियन विनेश फोगाट चरखी दादरी के पोलिंग बूथ पर सुबह सुबह वोट डालने पहुंचीं। इस दौरान विनेश ने कहा कि ये मौका हरियाणा के लिए उत्सव जैसा है। लोग घर से निकलकर वोट डालें। उन्होंने कहा कि जब 10 साल पहले हुड्डा सीएम थे तो राज्य में खेलों की स्थिति अच्छी थी। कांग्रेस की जीत की स्थिति में मंत्री बनने के सवाल पर विनेश ने कहा कि मंत्री बनना न बनना मेरे हाथ में नहीं है, ये हाई कमान के हाथ में हैं।
इस दौरान पेरिस ओलंपिक की डबल मेडलिस्ट मनु भाकर ने झज्जर में पहली बार वोट डाला। मताधिकार का प्रयोग करने के बाद मनु ने कहा कि देश का युवा होने के नाते ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने सबसे अच्छे उम्मीदवार को वोट डालें। उन्होंने कहा कि छोटे कदमों से ही बड़े लक्ष्य हासिल किए जाते हैं। ये उनके जीवन का पहला मौका है जब वो वोट डाल रही हैं।