नई दिल्ली: हरियाणवी डांसर और बॉलीवुड क्वीन सपना चौधरी को कौन नहीं जानता। अपनी मेहनत से लोगों के दिलों में राज करने वालीं सपना को घर-घर में लोग पहचानते हैं। हरियाणवी कलाकारों की जब कभी भी बात सामने आती है, तब हरियाणवी क्वीन यानी सपना चौधरी का नाम सबसे पहले आता है।
पढ़ें :- Video-सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की बढ़ी सुरक्षा, बालकनी में लगाए गए बुलेटप्रूफ ग्लास, जानें पूरी अपडेट
आपको बता दें, शादी और फिर बच्चे की जिम्मेदारी के साथ सपना अपने फैंस को एंटरटेंन करना का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं। सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं और डे टू डे फोटोज और वीडियोज शेयर कर फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं। सपना चौधरी की सोशल मीडिया पर गजब की फैन फॉलोविंग है।
वीडियोज और तस्वीरों की पोस्ट करने की देरी होती है कि मिनटों में वह वायरल हो जाते हैं। हाल ही में उन्होंने देसी अंदाज में एक धमाकेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पीले रंग के सूट और सिर पर पल्ला ओढ़कर हरियाणवी गाने में धमाकेदार ढंग से कमरिया मटकाई है। जिस गाने पर सपना डांस कर रही हैं उसके बोल हैं- ‘सासु थारो छोरो’। इस गाने को रुचिका जांगिड़ ने अपनी आवाज दी है।
वीडियो में सपना के एक्सप्रेशन गजब के हैं। सपना के इस वीडियो लोग काफी पसंद कर रहे हैं। कुछ ही घंटों में वीडियो पर 50 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, सपना के फैंस कमेंट कर अपने दिल की बात कह रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा- वाह… मजा आ गया। एक अन्य ने लिखा, कतई जहर लग रही हो। एक अन्य ने लिखा- ओए होए क्या मस्त डांस किया है आपने, डांस की रानी। तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं, जो दिल वाली इमोजी शेयर कर अपनी फीलिंग्स का इजहार कर रहे हैं।