India vs Australia Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज 22 नवंबर से होने जा रहा है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज का पहला मैच पर्थ में खेला जाना है। हालांकि, इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि रोहित अगर पहला टेस्ट मैच नहीं खेलते हैं तो टीम का कप्तान होगा? अब टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने इस को लेकर स्थिति साफ कर दी है।
पढ़ें :- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या खेलते नजर आयेंगे मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह ने दिया बड़ा अपडेट
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले हेड कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को मुंबई में प्रेसवार्ता की। इस दौरान गंभीर कई सवालों के जवाब दिये हैं। जिसमें एक सवाल पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर भी था। इस पर हेड कोच ने कहा, ‘बुमराह उपकप्तान हैं। जाहिर तौर पर रोहित की गैरमौजूदगी में वही कप्तान होंगे।’ गंभीर के इस जवाब से साफ है कि पर्थ टेस्ट में टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे, क्योंकि रोहित शर्मा का निजी कारणों के चलते पहले टेस्ट में खेलना मुश्किल ही लग रहा है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान और जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है।
इस दौरान कोच गंभीर ने रोहित और कोहली की फॉर्म को लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की चिंताओं का जवाब दिया। उन्होंने कहा, “रिकी पोंटिंग को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए, भारतीय क्रिकेट को लेकर उनकी क्या चिंता है? विराट और रोहित अविश्वसनीय रूप से टफ प्लेयर हैं। उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ हासिल किया है और वे बहुत कुछ हासिल करना जारी रखेंगे। वे अब भी सचमुच कड़ी मेहनत करते हैं। वे अभी भी जुनूनी हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “वे (रोहित और कोहली के बारे में) अभी भी बहुत कुछ हासिल करना चाहते हैं और यह बहुत महत्वपूर्ण है। उस ड्रेसिंग रूम की भूख मेरे लिए और उस ड्रेसिंग रूम के पूरे समूह के लोगों के लिए अविश्वसनीय रूप से महत्वपूर्ण है। मुझे लगता है कि बहुत भूख है, खासकर पिछली सीरीज में जो हुआ उसके बाद…”