Health Department Recruitment in Bihar: बिहार में स्वास्थ्य विभाग ने 13267 पदों पर बहाली निकाली। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत अस्पतालों में मिशन मोड में रिक्तियों को अक्तूबर तक भरने का निर्देश दिया है। मुख्यालय स्तर से लेकर क्षेत्रीय एवं स्वास्थ्य उपकेन्द्र स्तर तक की ज्यादातर रिक्त पदों पर अक्तूबर 2024 एवं शेष बचे पदों पर दिसम्बर 2024 तक नियुक्ति करने का निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार के पदाधिकारियों को दिया गया है।
पढ़ें :- CSBC Recruitment: केंद्रीय चयन पर्षद बिहार ने कांस्टेबल के पदों पर निकाली भर्ती, कैंडिडेट्स ऐसे करें अप्लाई
किन पदों पर होगी भर्ती
- बिहार के स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न 13267 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें-
- आयुष चिकित्सक के लिए 2724 पद
- सीएचओ के लिए 4500 पद
- मेडिकल ऑफिसर के लिए 757 पद
- ऑपथालमिक असिस्टेंट के लिए 220 पद
- स्टाफ नर्स के लिए 2500 पद
- एएमएम के लिए 1229 पद
- लैब टेक्नीशियन के लिए 982 पद
- लॉजिस्टिक मैनेजर के लिए 38 पद
- प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक/अस्पतास प्रबंधक के लिए 97 पद
- ब्लॉक अकाउंटेंट के लिए 38 पद
- प्रखण्ड अनुश्रवण सहायक के लिए 128 पद
- प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक के लिए 54 पद
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के मुतािक चार माह के अंदर चिकित्सकों एवं प्रबंधन से जुड़े कर्मियों की नियुक्ति होने जाने से सरकारी अस्पतलों में स्वास्थ्य सुविधाओं को अत्यधिक प्रभावकारी बनाया जा सकेगा।