Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Health Update : राजू श्रीवास्तव की हालत फिर नाजुक, अगले 24 घंटे अहम, AIIMS डायरेक्टर ने कहा- ‘नो कमेंट’

Health Update : राजू श्रीवास्तव की हालत फिर नाजुक, अगले 24 घंटे अहम, AIIMS डायरेक्टर ने कहा- ‘नो कमेंट’

By संतोष सिंह 
Updated Date

Raju Srivastava Health Update : कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव 11 दिन से अस्पताल में है। उनकी सलामती के लिए देशभर में प्रार्थनाएं की जा रही है। हर दिन राजू की सेहत से जुड़ी तरह-तरह की अपडेट्स सामने आ रही हैं। इसी क्रम में अब हाल ही में कॉमेडियन की तबीयत से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है। आई खबरों के मुताबिक राजू की हालत एक बार फिर नाजुक हो गई है।

पढ़ें :- जब फिल्म में Govind Namdev ने निभाया साधु का रोल, भड़के संतों ने की जमकर पिटाई

AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने राजू श्रीवास्तव की कंडीशन के बारे में  बताया कि राजू की हालत क्रिटिकल है और वो आईसीयू में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह एक पेशेंट और उसकी फैमिली का निजी मामला है। इसलिए वो इस मामले में कुछ भी कमेंट नहीं करना चाहते हैं।

राजू श्रीवास्तव की गंभीर हालत की खबर जानकर कॉमेडियन के तमाम फैंस मायूस हो गए हैं।  बीते दिन राजू श्रीवास्तव के भाई दीपू श्रीवास्तव ने कॉमेडियन की हेल्थ के बारे में जानकारी देते हुए कहा था कि राजू की सेहत में सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा था- एक सीनियर लेडी डॉक्टर ने राजू की कंडीशन देखी है। उन्होंने कहा कि जो इंफेक्शन डेवलप हुए थे, वो अब कम हो रहे हैं। राजू की सेहत में सुधार की खबर सामने आने के बाद कॉमेडियन की फैंस ने राहत की सांस ली थी, लेकिन अब फिर से राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस खबर ने फैंस की टेंशन को फिर से बढ़ा दिया है। देशभर के लोग राजू के जल्द से जल्द सेहतमंद होने की दुआएं कर रहे हैं। राजू की फैमिली ने भी बीते दिन उनकी अच्छी सेहत के लिए पूजा रखी थी।

Advertisement