Heavy rains and floods in Sudan : सूडान में भारी बारिश और बाढ़ से जनजीवन पटरी से उतर चुका है। भारी बारिश और बाढ़ कहर अभी भी बरकरार है। हिंसा से ग्रस्त सूडान को भारी बारिश और बाढ़ का भी सामना करना पड़ रहा है। देश के उत्तर और पूर्व में रुक-रुक कर भारी बाढ़ आ रही है। इस वजह से लोगों का बुरा हाल है। देश में खाने का संकट भी काफी गंभीर हो गया है ।
पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए
सूडान (Sudan) में सेना और अर्द्धसैनिक बल रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (RSF) के बीच पिछले करीब 16 महीने से ज़्यादा समय से युद्ध चल रहा है। रह-रहकर सूडान में इस युद्ध की वजह से अभी भी हिंसा भड़कती रहती है। इस जंग की वजह से हज़ारों लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं, लाखों लोगों ने अपना घर गंवाया और विस्थापित हो गए हैं
अब तक 132 लोगों की मौत
सूडान में बारिश के इस सीज़न में अब तक 132 लोगों की मौत हो चुकी है। इन लोगों की मौत भारी बारिश/बाढ़, पानी में डूबने, घर के गिरने आदि कारणों से हुई हैं। भारी बारिश का असर सूडान के 10 राज्यों में देखने को मिल रहा है।
सूडान में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से 12 हज़ार से ज़्यादा घर तबाह हो गए हैं।