नई दिल्ली। भारत में मोटरसाइकिल का बहुत क्रेज है। आज हर युवा की पहली पसंद बाइक है। आजकी generation मोटर बाइक के बिना लाइफ अधूरी समझते हैं। इसी को लेकर मोटरसाइकिल की दुनिया में हीरो मोटोकॉर्प मार्केट में उतारेगी कम बजट में शानदार बाइक जिसकी सवारी मचा देगी घूम। बतादें कि यह कार 1 लाख की कीमत की होगी। जो खरीदने वालों के बजट पर फिट रहेगी। जी हां आपको बतादें कि अब हीरो मोटोकॉर्प भारत में ऐसी बाइक लांच करने के बारे में सोच रहा है।
पढ़ें :- Good News: अब EMI होगी कम, RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती का लिया फैसला
इसके शानदार पार्ट बाइक चलाने की इच्छा जगायेगी। हीरो मोटोकॉर्प 125cc बाइक को भारत में लॉन्च करने वाली है। इस बाइक के 19 या 20 अगस्त को लांच होने के आसार हैं। 20 अगस्त के बाद ये बाइक देश भर में अपनी धाक जमायेगी। मोटरसाइकिल की दुनिया में इस कंपनी की सुपर स्प्लेंडर, ग्लैमर और Xtreme 125R के रूप में तीन 125cc बाइक्स मौजूद है। इस बार कंपनी Glamour 125 का एक नया version लॉन्च करेगा। जिसकी तैयारी चल रही है।