Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Hero Xoom 110 : इस स्पोर्टी स्कूटर की डिलीवरी शुरू, युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया

Hero Xoom 110 : इस स्पोर्टी स्कूटर की डिलीवरी शुरू, युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया

By अनूप कुमार 
Updated Date

Hero Xoom 110 : भारतीय  टूव्हीलर बाजार की दौड़ में Hero MotoCorp ने लोगों की दिलों की धड़कन बढ़ा दी है। हीरो मोटोकॉर्प ने देश भर में नए जूम 110 (Hero Xoom 110) स्कूटर की डिलीवरी शुरू कर दी है।

पढ़ें :- ठंड के मौसम में कार चलाते समय फॉलो करें ये बेहतरीन टिप्स, देगी ज्यादा माइलेज

नया हीरो जूम 30 जनवरी 2023 को भारत में लॉन्च किया गया था और यह बाजार में कंपनी का सबसे नया sporty scooter है। यह 110 सीसी सेगमेंट में ब्रांड का तीसरा स्कूटर है। इसे युवाओं को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है।

हीरो जूम 110 में H-शेप के LED DRL और एक प्रोजेक्टर लेंस LED हेडलैंप के साथ स्पोर्टी स्टाइल है, जबकि एच-शेप की टेललाइट भी मौजूदा स्कूटरों से इसे काफी अलग बनाती हैं. हालांकि बड़ा फीचर अपडेट स्कूटर पर सेगमेंट-फर्स्ट कॉर्नरिंग लैंप है. यह जूम को दुनिया का पहला और एकमात्र 110 सीसी स्कूटर बनाता है, जिसमें कोनेरिंग लैंप मिलते हैं. यह एक विशेषता है जो आमतौर पर प्रीमियम मोटरसाइकिलों में ही देखने को मिलती है.

Hero Xoom 110 की अन्य विशेषताओं में bluetooth connectivity के साथ एक डिजिटल कंसोल, एक i3S start-stop system, एक USB चार्जर और बूट लाइट के साथ सीट के नीचे बड़ा स्टोरेज शामिल है. यह मॉडल 12 इंच के Diamond-cut alloy wheels और कॉम्बी-ब्रेकिंग के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ आता है। bluetooth connectivity feature call और एसएमएस अलर्ट, Low-Fuel Indicator, Theft Alert, ट्रैक-माई-व्हीकल, टेलीमेट्री डेटा और बहुत कुछ जैसे फंक्शन भी मिल जाते हैं।

पढ़ें :- New York Auto Show : हुंडई ने 2025 सांता क्रूज़ से उठाया पर्दा , जानें खूबियां और इंटीरियर
Advertisement