Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. गुजरात सरकार को HC ने लगाई फटकार, कहा-कोविड को लेकर आपके दावे से विपरित है असलियत

गुजरात सरकार को HC ने लगाई फटकार, कहा-कोविड को लेकर आपके दावे से विपरित है असलियत

By शिव मौर्या 
Updated Date

अहमदाबाद। गुजरात में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है और वहां की स्थिति बिगड़ती जा रही है। इसको देखकर गुजरात हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को जमकर फटकार लगाई है।

पढ़ें :- Earthquake : नए साल पर गुजरात के कच्छ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 24 साल पहले ऐसी आई थी तबाही

मुख्य न्यायाधीश विक्रम नाथ और न्यायमूर्ति भार्गव कारिया की खंड पीठ ने राज्य में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए स्वत: संज्ञान लेते कहा कि, लोग अब सोच रहे हैं कि वे भगवान की दया पर हैं।

महाअधिवक्ता कमल त्रिवेदी ने हाईकोर्ट को उन कदमों के बारे में जानकारी दी जो राज्य सरकार ने कोविड-19 की स्थिति से निपटने के लिए उठाए हैं। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि असलियत में सरकारी दावों के विपरित है।

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए की गई सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने कहा, आप जो दावा कर रहे हैं, स्थिति उससे काफी अलग है। आप कह रहे हैं कि सबकुछ ठीक है, लेकिन वास्तविकता उसके विपरीत है। पीठ ने कहा कि लोगों में ‘विश्वास की कमी’ है।

 

पढ़ें :- सूरत में कचरे में आग सेंक रही तीन मासूम बच्चियों की जहरीले धुएं से मौत
Advertisement