प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने हेट स्पीच के मामले में सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान (Azam Khan) को एमपीएमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) रामपुर द्वारा बरी करने के आदेश को स्टे कर दिया है। यह आदेश हाईकोर्ट ने राज्य सरकार की अपील को स्वीकार करते हुए दिया है। मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी। यह मुकदमा भाजपा विधायक आकाश सक्सेना (BJP MLA Akash Saxena) की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
पढ़ें :- पूर्व सांसद जयाप्रदा को बड़ी राहत, आचार संहिता उल्लंघन के एक और मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने किया बरी
रामपुर जिले (Rampur District) के थाना में दर्ज मुकदमे मे 27 अक्तूबर 2022 को पूर्व मंत्री आजम ख़ान को तीन वर्ष का कारावास की सजा सुनाई गई थी। इस आदेश को आजम खान (Azam Khan) ने जिला न्यायालय एमपीएमएलओ कोर्ट में चुनौती दी थी। इस अपील में आदेश दिनांक 24 मई 2023 को आजम खान (Azam Khan) को दोषमुक्त कर दिया गया था। इस आदेश के विरुद्ध राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी। जिसकी सुनवाई बृहस्पतिवार को न्यायमूर्ति राजवीर सिंह की अदालत में हुई।
न्यायालय ने अपर महाधिवक्ता पीसी श्रीवास्तव (Additional Advocate General PC Srivastava) व जेके उपाध्याय (AGA) की बहस को सुनकर अभियुक्तों के विरुद्ध नोटिस जारी किया। साथ ही दोनों निचली अदालतों का रिकॉर्ड भी तलब किया है। सुनवाई के लिए अगली तिथि 27 सितंबर निर्धारित की गई है।