BRD vs SKM Highest T20 Total: घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT 2024) में बड़ौदा की टीम ने इतिहास रच दिया है। टीम ने सिक्किम के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, बड़ौदा की टीम ने सिक्किम के खिलाफ 20 ओवर में 349 रन जड़ दिये। साथ ही मैच को 263 रनों से अपने नाम कर लिया।
पढ़ें :- MUM vs BRD Semi Final: बड़ौदा को हराकर मुंबई की टीम SMAT 2024 के फाइनल में पहुंची; अजिंक्य रहाणे शतक से चूके
इंदौर के एमराल्ड हाई स्कूल ग्राउंड में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के ग्रुप बी के मैच में बड़ौदा के कप्तान क्रुणाल पंड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। जिसके बाद बड़ौदा के बल्लेबाज, सिक्किम के गेंदबाजों पर कहर बनाकर टूट पड़े। पहली पारी में बड़ौदा के लिए भानु पनिया ने 51 गंदों में 5 चौके और 15 छक्को की मदद से 134* रनों की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा, शिवालिक शर्मा, अभिमन्यु सिंह और विष्णु सोलंकी ने ताबड़तोड़ अर्धशतक जड़े। इस तरह बड़ौदा ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 349 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिये।
बड़ौदा के 349 रनों के जवाब में सिक्किम की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना सकी। बता दें कि बड़ौदा ने टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा टोटल बनाया है। साथ ही टीम ने एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा 37 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी कायम किया है। टी20 मुकाबले की एक पारी में बाउंड्री (छक्के और चौके) की मदद से सबसे ज्यादा 294 रन बनने का रिकॉर्ड भी कामय हुआ।
हालांकि, टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है। जिसने 23 अक्टूबर, 2024 को गाम्बिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 20 ओवर में 344/4 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे।