Hijab controversy: कर्नाटक (Karnataka) में चल रहे हिजाब विवाद को लेकर अब पूरे देश में सियासत गर्म हो गई है। नेता एक दूसरे पर इसको लेकर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। उधर, हिजाब विवाद के बीच एक लड़की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही तस्वीर में बुरका पहने हुए लड़की कई लड़कों के झुंड में दिख रही है। लड़कों से घिरने के बाद भी ये लड़की उनका डटकर मुकाबला कर रही है।
पढ़ें :- बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार से मिले पीएम मोदी, पूछा- कैसे हो भाई? साझा किया वीडियो
लड़के जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं तो लड़की अल्लाहू अकबर का नारा लगा रही है। लड़की की फोटो वायरल होने के बाद हर कोई उसके बारे में जानने की कोशिश में जुट गया है कि आखिर ये कौन लड़की है, जो इस तरह से डटकर मुकाबला कर रही है। बता दें कि, एक मीडिया चैनल से बातचीत करते हुए लड़की ने अपना नाम मुस्कान बताया है।
साथ ही कहा कि मैं कॉलेज में असाइनमेंट के लिए गई थी। इस दौरान मैं बुरका पहने हुई थी। इस दौरान मुझे गेट पर रोक लिया गया और बुरका उतारने के लिए कहा गया। उनका कहना था कि पहले बुरका उतारो फिर अंदर जाओ। मैं दोबारा गई तो लड़कों ने मुझे घेर लिया और जय श्रीराम का नारा लगाने लगे।
इस पर मैनें अल्लाहू अकबर का नारा लगाया। वह बताती हैं कि मेरे टीचर और प्रिंसिपल ने मेरा सपोर्ट किया, उन लोगों ने मुझे भीड़ से बचाया। मुस्कान का आरोप है कि इस दौरान कॉलेज के साथ कई बाहर के लड़के भी शामिल थे। लड़की का कहना है कि लड़के कह रहे थे कि जब तक बुरका नहीं हटाओगी हम भगवा गमछा पहने रहेंगे।