Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Himachal Election Result 2022: हिमाचल में कांग्रेस की बड़ी जीत, सीएम जयराम ठाकुर ने दिया इस्तीफा

Himachal Election Result 2022: हिमाचल में कांग्रेस की बड़ी जीत, सीएम जयराम ठाकुर ने दिया इस्तीफा

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Himachal Election Result 2022: हिमाचल प्रदेश में चुनावी नतीजे लगभग स्पष्ट हो गए हैं। हिमाचल में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बनना लगभग तय हो गया है। कांग्रेस की 40 सीटों पर जीत तय मानी जा रही है। वहीं, भजपा सिर्फ 25 सीटों पर आगे है। ऐसे में भाजपा का हिमाचल से सत्ता से बाहर होना तय हो गया है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

चुनाव आयोग के ताजे आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस ने 39 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 1 सीटों पर आगे चल रही है। इस बीच हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने राज्यपाल से मुलाकात कर अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। लोगों के विकास के लिए काम करना कभी बंद नहीं करेंगे। हमें चीजों का विश्लेषण करने की जरूरत है। आइए जानते हैं कि कौन कहां से जीत हासिल की है…

. धर्मशाला में कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने बीजेपी के उम्मीदवार राकेश चौधरी को 3,285 वोटों के अंतर से हरा दिया है।
. शाहपुर में कांग्रेस के केवल सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार सरवीन को 12,243 वोटों से हरा दिया है।
.नगरोटा में कांग्रेस के आर एस बाली ने बीजेपी उम्मीदवार अरुण कुमार को चुनावों में 15,892 वोटों से शिकस्त दी है।
. पालमपुर में कांग्रेस के आशीष बुटैल ने भाजपा प्रत्याशी त्रिलोक कपूर को 5,328 मतों से हराया है।
. बैजनाथ में कांग्रेस के किशोरी लाल ने बीजेपी उम्मीदवार मुल्ख राज को हराया।
. सुलाह में भाजपा के उम्मीदवार और उत्तराखंड विधानसभा के स्पीकर विपिन सिंह परमार ने इस सीट पर जीत हासिल कर ली है। दूसरे नंबर पर निर्दलीय जगजीवन पॉल हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी जगदीश चंद सपेहिया तीसरे नंबर पर रहे हैं।
. देहरा में कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. राजेश शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी रमेश चंद को हरा दिया है।
. ज्वालामुखी में कांग्रेस कैंडिडेट संजय रट्टन बीजेपी उम्मीदवार रविन्दर सिंह को हरा दिया है। इस सीट पर हार जीत का अंतर 6404 वोट रहा।
. जसवां-परागपुर में राज्य के उद्योग मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार बिक्रम सिंह ने इस सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर सिंह मनकोटा को शिकस्त दे दी है।

 

 

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल
Advertisement