Himachal Pradesh floods: प्रकृति की मार झेलती देव भूमि हिमाचल की नदियां तूफानी हो गई है। अचानक आई बाढ़ के कारण पांगी-किलाड़ हाईवे ब्लॉक हो गया। वहीं, एक एडवाइजरी में पुलिस ने लोगों को गैर-जरूरी यात्रा से बचने, सावधानी से वाहन चलाने, नदी किनारे व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में कैंपिंग न करने व राफ्टिंग सहित किसी वॉटर स्पोर्ट्स में भाग न लेने की सलाह दी है। हिमाचल में चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग 20 घंटे बाद सोमवार को सिंगल लेन यातायात के लिए बहाल हो गया। सोमवार को हाईवे पर करीब 11 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। क्षेत्र में भारी बारिश और भूस्खलन के बाद रविवार रात से सैकड़ों लोग, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे हुए थे।
पढ़ें :- Video- श्रीगोवर्धनमठ पुरी पीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने अमित शाह को फटकार, नकली शंकराचार्य को लेकर कही ये बात
आज दिनांक 27/06/2023 को समय सुबह 07:50 पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण लाहौल-स्पीति से प्राप्त जानकारी के अनुसार पांगी- किलाड़ राजमार्ग (SH-26) दरेड नाला में फ्लैश फ्लड आने के कारण अवरुद्ध हो गया है । @DDMALahaulSpiti @DDMAChamba @TTRHimachal
— HIMACHAL PRADESH STATE DISASTER RESPONSE FORCE (@HP_SDRF) June 27, 2023