HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bus Accident: गुजरात के डांग में 48 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी; 5 की मौत व 17 घायल

Bus Accident: गुजरात के डांग में 48 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस खाई में गिरी; 5 की मौत व 17 घायल

Dang Bus Accident: गुजरात के डांग जिले में रविवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस 35 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Dang Bus Accident: गुजरात के डांग जिले में रविवार तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां पर तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक प्राइवेट बस 35 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें :- Gujarat Cyclone Asna: भारी बारिश और बाढ़ की मार झेल रहे गुजरात में बढ़ेगी मुसीबत! समंदर में चक्रवाती तूफान की आहट

रिपोर्ट्स के अनुसार, प्राइवेट बस सवार होकर 48 तीर्थयात्री महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर से गुजरात के द्वारका जा रहे थे। सभी मध्य प्रदेश के गुना, शिवपुरी और अशोक नगर जिलों से हैं। हादसे को लेकर डांग के डीएसपी पाटिल ने बताया, “आज सुबह 4-4.15 बजे, एक लग्जरी बस, जिसमें करीब 48 यात्री सवार थे, सापुतारा से 2.5 किलोमीटर दूर, कथित तौर पर ड्राइवर की लापरवाही के कारण 1 30 फीट गहरी खाई में गिर गई। 48 यात्रियों में से पांच की मौत हो गई। अन्य को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। उनका इलाज चल रहा है। सभी यात्रियों को खाई से बचा लिया गया है।”

पीटीआई के अनुसार, गुजरात के डांग जिले में रविवार सुबह तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक निजी बस के गहरी खाई में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसे में पांच लोगों – दो महिलाएं और तीन पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों को अहवा के एक सिविल अस्पताल ले जाया गया। कुछ अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...