HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. US-Canada Trade War: ट्रंप के टैरिफ का जवाब कनाडा ने दिया टैरिफ से, अमेरिका-कनाडा के बीच ट्रेड वॉर शुरू

US-Canada Trade War: ट्रंप के टैरिफ का जवाब कनाडा ने दिया टैरिफ से, अमेरिका-कनाडा के बीच ट्रेड वॉर शुरू

US-Canada Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को मेक्सिको व कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद अमेरिका के टैरिफ के जवाब में कनाडा के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इन फैसलों के बाद अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर छिड़ गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

US-Canada Trade War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने शनिवार को मेक्सिको व कनाडा से आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ और चीन से आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का आदेश जारी किया है। जिसके बाद अमेरिका के टैरिफ के जवाब में कनाडा के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने अमेरिकी आयात पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। इन फैसलों के बाद अमेरिका और कनाडा के बीच ट्रेड वॉर छिड़ गया है।

पढ़ें :- गाजा की फिर आने वाली है शामत; इजरायली PM नेतन्याहू बोले- हमास शनिवार तक बंधकों को रिहा करे, नहीं तो सीजफायर खत्म

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) की ओर से कनाडा पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के फैसले से 2.1 ट्रिलियन डॉलर के वार्षिक व्यापार (Annual Trade) पर असर पड़ सकता है। व्हाइट हाउस अधिकारियों ने बताया कि कनाडा से ऊर्जा उत्पादों पर 10 प्रतिशत टैरिफ लिया जाएगा, जबकि मेक्सिको से ऊर्जा आयात पर पूरा 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। इसके अतिरिक्त कनाडा के लिए 800 डॉलर से कम के छोटे शिपमेंट्स के लिए “डे मिनिमिस” अमेरिकी टैरिफ छूट (US tariff exemptions) को रद्द किया जाएगा।

व्हाइट हाउस ने कहा, “राष्ट्रपति ट्रंप चीन से आयात पर 10 प्रतिशत टैरिफ लागू कर रहे हैं। यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक हम चीन की सरकार से फेंटनल संकट के खिलाफ पूरी तरह से सहयोग नहीं प्राप्त करते हैं। चीन फेंटनल संकट में केंद्रीय भूमिका निभा रहा है जो अमेरिकी जीवन को नष्ट कर रहा है।” आदेश के अनुसार, संशोधित टैरिफ मंगलवार से लागू होंगे।

कनाडा का अमेरिका को जवाब

अमेरिका के फैसले पर कनाडा के कार्यवाहक पीएम जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) ने जवाब देते हुए कहा कि कनाडा अमेरिकी टैरिफ (US tariff) का सामना करने के लिए तैयार है। उन्होंने कनाडा वासियों से स्थानीय उत्पाद का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की अपील की है। रविवार (02 फरवरी) को ट्रूडो ने ऐलान किया कि उनकी सरकार 155 अरब डॉलर मूल्य के अमेरिकी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लागू करेगी। उन्होंने कहा, “हम कनाडाई कंपनियों को इसके लिए समय दे रहे हैं, 30 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर यह टैरिफ मंगलवार 04 फरवरी से लागू किया जाएगा। वहीं 125 अरब डॉलर मूल्य के उत्पादों पर यह आने वाले 21 दिनों में लागू किया जाएगा।” हालांकि, ट्रूडो ने ये स्पष्ट नहीं किया कि वे कनाडाई डॉलर की बात कर रहे थे या अमेरिकी डॉलर की।

पढ़ें :- Trump warns Hamas : ट्रंप ने हमास को दी चेतावनी, कहा- 'शनिवार दोपहर तक हो सभी बंधकों की रिहाई, नहीं तो सब कुछ हो जाएगा बर्बाद'

जस्टिन ट्रूडो ने कहा, “मैं सीधे अमेरिकियों, हमारे सबसे करीबी दोस्तों और पड़ोसियों से बात करना चाहता हूं। यह एक ऐसा विकल्प है, जो हां, कनाडाई लोगों को नुकसान पहुंचाएगा, लेकिन उससे परे, इसका आप, अमेरिकी लोगों पर वास्तविक परिणाम होगा। जैसा कि मैंने लगातार कहा है, कनाडा के खिलाफ टैरिफ आपकी नौकरियों को खतरे में डाल देगा, संभावित रूप से अमेरिकी ऑटो असेंबली प्लांट और अन्य विनिर्माण सुविधाएं बंद हो जाएंगी।”

ट्रूडो ने कहा, “वे (ट्रंप) मुक्त व्यापार समझौते का उल्लंघन करेंगे, जिस पर राष्ट्रपति और मैंने, हमारे मैक्सिकन साझेदार के साथ, कुछ साल पहले बातचीत की और हस्ताक्षर किए थे। लेकिन ऐसा होना जरूरी नहीं है। जैसा कि राष्ट्रपति जॉन एफ. कैनेडी ने कई वर्ष पहले कहा था, भूगोल ने हमें पड़ोसी बनाया है, इतिहास ने हमें मित्र बनाया है, अर्थशास्त्र ने हमें साझेदार बनाया है, और आवश्यकता ने हमें मित्र बनाया है। अगर राष्ट्रपति ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो बेहतर रास्ता यह है कि वे कनाडा के साथ साझेदारी करें, न कि हमें दंडित करें।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...