Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजनीति
  3. हेमंत बिस्वा सरमा बनेंगे असम के नए CM, आज दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल के साथ साथ लेंगे शपथ

हेमंत बिस्वा सरमा बनेंगे असम के नए CM, आज दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल के साथ साथ लेंगे शपथ

By अनूप कुमार 
Updated Date

गुवाहाटी: असम में बीजेपी विधायक दल के नेता हेमंत बिस्वा सरमा असम के अगले मुख्यमंत्री होंगे। हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव और असम में 2016 के चुनावों में बीजेपी की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हेमंत बिस्व सरमा आज दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल के साथ राजभवन में शपथ लेंगे। श्रीमंत शंकरदेव कलाक्षेत्र में नए मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा। राज्यपाल जगदीश मुखी राजभवन में हेमंत बिस्वा सरमा को असम के अगले मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगे। जिसके बाद अन्य विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। हेमंत आज असम के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे।

पढ़ें :- Tirupati Prasad Controversy : पवन कल्याण ,बोले-अब समय आ गया है कि राष्ट्रीय स्तर पर बनाया जाए 'सनातन धर्म रक्षण बोर्ड'

इससे पहले रविवार शाम को हिमंत बिस्वा सरमा समेत पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और बीजेपी के अन्य नेताओं ने राज्यपाल जगदीश मुखी से मुलाकात की थी और सरकार बनाने का दावा पेश किया।

बता दें कि 2001 से पांचवीं बार जलकुबरी विधानसभा सीट से चुने गए हिमंत बिस्व सरमा सोनोवाल सरकार में महत्वपूर्ण मंत्री रहे। खास बात यह है कि वह पिछले 20 साल से असम की हर सरकार में मंत्री रहे।

सत्ताधारी बीजेपी गठबंधन राज्य की पहली गैर कांग्रेसी सरकार होगी जिसने लगातार दूसरी बार चुनाव जीता है। बीजेपी ने 126 सदस्यीय असम विधानसभा में 60 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी असम गण परिषद से नौ और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल ने छह सीटें जीतीं।

पढ़ें :- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बढ़ीं मुश्किलें; लैंड फॉर जॉब केस में मुकदमा चलाने की मंजूरी
Advertisement