Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Himiway Electric Bike :  युवाओं के बजट में  फिट बैठेंगी ये बैटरी ऑपरेटेड साइकिल, ज्यादा कंफर्टेबल है

Himiway Electric Bike :  युवाओं के बजट में  फिट बैठेंगी ये बैटरी ऑपरेटेड साइकिल, ज्यादा कंफर्टेबल है

By अनूप कुमार 
Updated Date

Himiway Electric Bike : टू व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की लोगों का रूझाना तेजी से बढ़ रहा है। वाहन श्रृखला में छोटे से लेकर बड़े सभी वाहन बैटरी आधारित होन की दिशा में है। इसी क्रम में battery operated bicycle भी खूब लोकप्रियता बटोर रही है। बनावट और आरामदयक के साथ शहरों में चलने के लिए बैटरी ऑपरेटेड साइकिल (battery operated bicycle) काफी सुविधाजनक है। युवा Electric Bike को ज्यादा comfortable और कारगर मानते हैं। इसी को देखते हुए अब Himiway नाम की कंपनी ने अपनी तीन electric bikes market में उतारी हैं। pony, rambler और राइनो नामक इन बाइक्स के लॉन्च होने के साथ ही इनकी सेल तेजी से बढ़ रही है।

पढ़ें :- 2025 Kia Seltos Hybrid : 2025 किआ सेल्टोस हाइब्रिड का ऐसा होगा लुक,जानें इंटीरियर और पावरट्रेन  

खास बात ये है कि इन्हें कुछ इस तरह Design  किया गया है कि आपकी हर जरूरत और बजट में ये फिट बैठेंगी।  वहीं कंपनी ने इसे normal ac charger के साथ लॉन्च किया है जो इन्हें full charge  करने में सिर्फ 5 घंट का समय लगाता है।  वहीं 3 घंटे के समय में आप इसे 80 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज कर सकते हैं ।  आइये जानते हैं इन तीनों बाइक्स की स्पेसिफिकेशं ।

Pony : कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली और affordable bikes में पॉनी का नाम सबसे ऊपर है। ये एक मिनी बाइक है जिसमें 300 वॉट की मोटर दी गई है। बाइक single charge में 32 किलोमीटर की रेंज देती है। इसे सिटी बाइक के तौर पर प्रमोट किया जा रहा है। अपने sleek looks के चलते ये स्टूडेंट्स की पसंद बनती जा रही है।

Rambler: कंपनी की दूसरी बाइक को पूरी तरह से सिटी बाइक के तौर पर देखा जा सकता है। इसमें 500 watts की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। जो सिंगल चार्ज में 88 किलोमीटर की रेंज देती है। मोटरसाइकिल के लुक्स और इसकी रेंज USP के तौर पर देखी जा रही है।

पढ़ें :- 2024 BMW M340i : भारत में लॉन्च हुई 2024 बीएमडब्ल्यू एम340आई, जानें कीमत और फीचर्स
Advertisement