Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. Video: लंगड़ाते-लंगड़ाते घर पहुंची हिना खान, देख कर फूट-फूट कर रोने लगी मां

Video: लंगड़ाते-लंगड़ाते घर पहुंची हिना खान, देख कर फूट-फूट कर रोने लगी मां

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Hina Khan Video: हिना खान ने हाल ही में एक वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वे लंगड़ा कर चलती हुई दिख रही हैं. हिना खान वीडियो में चोरी छिपे अपने ही घर में जाती दिखी हैं. दरअसल, हिना खान ने बताया कि वे अपनी मॉम से मिलने जा रही हैं.

पढ़ें :- Hina Khan Photos: ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हिना खान ने बिखेरा हुस्न का जलवा

वीडियो में हिना खान चोरी छिपे घर के अंदर दाखिल होती हैं, फिर किसी दूसरी जगह छिप जाती हैं. डोर के पीछे से निकलते हुए वे घर के चारों तरफ नजर दौड़ाती हैं कि कहीं उनकी मॉम न देख लें.

फिर जाकर लिविंग एरिया में बैठ जाती हैं. अब हिना खान अपनी मॉम को पुकारती हैं. हिना की मॉम जब अंदर से आती हैं तो सोफे में बैठी बेटी को देख कर उनका रोना निकल जाता है.


हिना खान से उनकी मां गले मिल कर रो पड़ती हैं. हिना खान तभी बोलती हैं आराम से मम्मा मुझे दर्द हो रहा है. ऐसे में मां दूर से हिना को देखती हैं और कन्सर्न के साथ पूछती हैं ये क्या हुआ. बताओ तो सही हुआ क्या कैसे लग गई तुम्हें? हिना खान की मॉम का एक्सेंट एकदम कश्मीरी है, उनकी आवाज इस दौरान बहुत मीठी लगती है.

Advertisement