नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। हिंदू महिलाओं के द्वारा अल्लाह हु अकबर बोलने न पर मुस्लिम समाज की महिलाओं ने उन पर हमला कर दिया। वीडियो को भाजपा की बंगाल इकाई ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट किया है। वीडियो पश्चिम बंगाल के कोलकाता का बताया जा रहा है।
पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला
Shocking incident from Dhakuria Lake, Kolkata:
Some Muslim girls physically attacked a group of Hindu women after they refused to chant "Allah Hu Akbar."When the Hindu women calmly stated,
"This is a public place, not a religious one. You can't force us, we are Hindus," they… pic.twitter.com/KKeoh3fLco— BJP West Bengal (@BJP4Bengal) August 4, 2025
पढ़ें :- Vladimir Putin India Visit : हैदराबाद हाउस में Putin - Modi की मुलाकात , PM बोले- भारत तटस्थ नहीं, शांति का पक्षधर
पश्चिम बंगाल के भाजपा इकाई के दावे के अनुसार, जब हिंदू महिलाओं ने शांतिपूर्वक कहा कि यह सार्वजनिक स्थान है, धार्मिक स्थल नहीं। आप हमें मजबूर नहीं कर सकते, हम हिंदू हैं, तो उन्हें कथित तौर पर पीटा गया। इस घटना को लेकर भाजपा ने राज्य सरकार और प्रशासन पर सवाल उठाए हैं और पूछा है “क्या यही धार्मिक सौहार्द है पश्चिम बंगाल में? क्या हम बांग्लादेश या पाकिस्तान में हैं।
भाजपा ने ममता सरकार पर उठाए सवाल
पश्चिम बंगाल भाजपा ने सोमवार को एक्स पर एक पोस्ट करते हुए दावा किया कि कोलकाता के धाकुरिया झील में यह घटना घटी। भाजपा ने लिखा धाकुरिया झील कोलकाता से चौंकाने वाली घटना, कुछ मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू महिलाओं के एक समूह पर तब हमला किया जब उन्होंने ‘अल्लाह हु अकबर’ बोलने से इनकार कर दिया। हिंदू महिलाओं ने शांतिपूर्वक कहा, यह सार्वजनिक स्थान है, धार्मिक नहीं. आप हमें मजबूर नहीं कर सकते, हम हिंदू हैं,’ तो उन्हें अपने विचार पर डटे रहने की सजा दी गई। मामले पर कोलकाता पुलिस ने भी प्रतिक्रिया दी है। कोलकाता पुलिस मुख्यालय के जॉइंट कमिश्नर, आईपीएस मीराज खालिद ने मीडिया से कहा कि उन्हें इस कथित घटना की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए मिली है, लेकिन अब तक किसी भी थाने में कोई आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस कथित घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी बहस तेज हो गई है। भाजपा की पोस्ट पर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोगों ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की है, वहीं कुछ इसे राजनीति से प्रेरित बताया है।