Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. भारत में लॉन्च हुई Honda Elevate, जानिए कितनी है शुरुआती कीमत

भारत में लॉन्च हुई Honda Elevate, जानिए कितनी है शुरुआती कीमत

By Abhimanyu 
Updated Date

Honda Elevate Launched: होंडा मोटर्स ने मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में अपने नए मॉडल एलिवेट एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। मिड साइज एसयूवी की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये रखी गई है। जिसकी टक्कर सबसे ज्यादा बिकने वाली हुंडई क्रेटा के साथ किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, फोक्सवैगन टाइगुन और स्कोडा कुशाक से होगी।

पढ़ें :- Honda Elevate Black Edition : भारत में लॉन्च किया गया होंडा एलिवेट ब्लैक एडिशन , जानें कीमत और फीचर्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंडा एलिवेट को चार ट्रिम्स एसवी, वी, वीएक्स और जेडएक्स में पेश किया गया है। सभी में एक जैसा 1.5L, 4-सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड i-VTEC पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 121 PS का पॉवर और 145 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसे ग्राहक 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 7-स्पीड सीवीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के ऑप्शन्स में खरीद सकते हैं। इसके अलावा एलिवेट सात मोनोटोन कलर ऑप्शन फीनिक्स ऑरेंज पर्ल, मेटियोरॉइड ग्रे मेटैलिक, रेडियंट रेड मेटैलिक, ओब्सीडियन ब्लू पर्ल, गोल्डन ब्राउन मेटैलिक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और लूनर सिल्वर मेटैलिक में मौजूद है।

ग्राहक डुअल-टोन कलर ऑप्शंस में क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ रेडिएंट रेड मेटैलिक, क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल रूफ के साथ फीनिक्स ऑरेंज पर्ल चुन सकते हैं।

फीचर्स

एलिवेट के एंट्री-लेवल एसवी वेरिएंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, 16-इंच व्हील कवर, ऑटोमेटिक एयर कंडीशनिंग, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, कंफर्टेबल फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पीएम2.5 एयर फिल्ट्रेशन, रियर पार्किंग सेंसर और 60:40 फोल्डिंग रियर सीट्स जैसे बेसिक फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग, व्हीकल स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल स्टार्ट असिस्ट सहित अन्य कई सेफ्टी फीचर्स हैं।

पढ़ें :- Jeep Meridian Limited (O) AT 4x4 : जीप मेरिडियन लिमिटेड (O) AT 4x4 लॉन्च हुई , जानें विशेष एक्सेसरीज और कीमत

वी ट्रिम में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी जैसे कुछ अतिरिक्त फीचर्स मिलेंगे। इसके अलावा 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल और एक रिवर्सिंग कैमरा सुविधा और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

अधिक प्रीमियम टच के लिए ग्राहक वीएक्स ट्रिम चुन सकते हैं, जिसमें एलईडी प्रोजेक्टर फॉग लैंप, एक सिंगल-पेन सनरूफ, 17-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील, रूफ रेल्स, 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, लेनवॉच कैमरा, ऑटो-फोल्डिंग आउटसाइड रियरव्यू मिरर, एक प्रीमियम 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिये जाते हैं।

एलिवेट रेंज-टॉपिंग ज़ेडएक्स ट्रिम में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), एक कमांडिंग 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, शानदार लेदरेट अपहोल्स्ट्री, एक इमर्सिव 8-स्पीकर साउंड सिस्टम, एक ऑटो-डिमिंग इंटीरियर रियरव्यू मिरर और आकर्षक क्रोम डोर हैंडल मिलते हैं।

Advertisement