Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Honda Motocompacto Electric Scooter: होंडा मोटोकॉम्पैक्टो इलेक्ट्रिक स्कूटर , सिंगल चार्ज में इतनी दूरी तक कर सकेंगे  सफर

Honda Motocompacto Electric Scooter: होंडा मोटोकॉम्पैक्टो इलेक्ट्रिक स्कूटर , सिंगल चार्ज में इतनी दूरी तक कर सकेंगे  सफर

By अनूप कुमार 
Updated Date

Honda Motocompacto Electric Scooter : इलेक्ट्रिक स्कूटर की दुनिया में ग्राहकों की चाहत और जरूरतों को ध्यान  में रख कर कंपनियां एक से बढ़कर एक वाहनों को पेश कर रही है। आटोसेक्टर की विख्यात कंपनी ने बाजार की प्रतिस्पर्धा में होंडा ने मोटोकॉम्पैक्टो नाम से अपना नया कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश किया है। नया मिनी ई-स्कूटर सूटकेस-शैली डिज़ाइन के साथ आता है। मोटोकॉम्पैक्टो 19 किलो वजन ,एक सीट, एक हैंडलबार 2 फूट्स्टैंड्स साइड स्टैंड के साथ आता है। साथ ही आगे और पीछे लाइटिंग भी है।  कार के बूट में फिट करने के लिए आसानी से मोड़ा जा सकता है। होंडा मोटोकॉम्पैक्टो को पावर देने वाला एक 6.8Ah बैटरी पैक है जो 490-वाट मोटर के साथ जोड़ा गया है।  Motompacto  24kph की टॉप स्पीड देती है।  होंडा का कहना है कि यह 19 किमी की रेंज के लिए काफी अच्छा है।

पढ़ें :- New Renault Duster RHD : नई रेनो डस्टर RHD इन खूबियों के साथ आएगी, जानें टीरियर , एक्सटीरियर

आधुनिक मोटोकॉम्पैक्टो इलेक्ट्रिक स्कूटर को संयुक्त राज्य अमेरिका में होंडा इंजीनियरों द्वारा विकसित किया गया था। इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसके विकास के दौरान 32 पेटेंट दिए गए थे। नई होंडा मोटोकॉम्पैक्टो की कीमत 995 अमेरिकी डॉलर है।

 

 

पढ़ें :- Honda Amaze Facelift ADAS Technology : होंडा अमेज फेसलिफ्ट में मिल सकती है ADAS तकनीक, जानें इंजन ​और कीमत
Advertisement