Honduras Women Jail : होंडुरास की एक महिला जेल उस समय सुर्खियों में आ गई जब वहां दंगा हो गया। खबरों के अनुसार, मंगलवार को हुए भीषण दंगे में कम से कम 41 महिलाओं की मौत हो गई, जिनमें से अधिकांश की मौत हो गई। हिंसा में देश के राष्ट्रपति ने “मारा” सड़क गिरोहों को दोषी ठहराया, जो अक्सर जेलखाने के अंदर व्यापक शक्ति का इस्तेमाल करते हैं। जेल में 26 महिला कैदियों को जिंदा जला दिया गया, जबकि अन्य की गोली मारकर हत्या कर दी गई। होंडुरास की पुलिस के प्रवक्ता यूरी मोरा ने वारदात को लेकर बयान जारी किया है। दरअसल अवैध गतिविधियों को लेकर दो गिरोह के बीच हुई हिंसा में जलने से कैदियों की मौत हुई है।
पढ़ें :- Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Blast : खैबर पख्तूनख्वा विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत
घटना तेगुसीगाल्पा जो होंडुरास की राजधानी है वहां से लगभग 30 मील (50 किलोमीटर) उत्तर-पश्चिम में तमारा जेल में हुई। जो महिला कैदी गंभीर रूप से घायल हैं उनका टेगुसिगल्पा अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। देश की जेल प्रणाली की प्रमुख जुलिसा विलानुएवा ने पूरी घटना पर दुख जाहिर किया है और बताया है कि इस दंगे में शामिल संगठित गिरोह के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।