Honey For Skin: चेहरे पर नजर आने लगे हैं दाग-धब्बे और काले निशान? असल में आज की लाइफस्टाइल और खान-पान में गड़बड़ी के चलते स्किन संबंधी समस्याएं काफी देखने को मिलती है. अगर आप भी इस तरह की समस्या से परेशान हैं तो हेल्दी डाइट के साथ शहद आपके बड़े काम आ सकता है.
पढ़ें :- डेली पेट साफ करने के लिए घंटो टॉयलेट में बैठना पड़ता है, तो रोज करें खजूर का सेवन, कब्ज से मिलेगा छुटकारा
शहद को स्वाद ही नहीं, सेहत और सुंदरता के लिए भी जाना जाता है. हर कोई ग्लोइंग स्किन पसंद करता है लेकिन, कई बार चेहरे पर पड़ी झुर्रियां हमारी सुंदरता को खराब करने का काम कर सकती हैं. भला किसे अपने चेहरे पर दाग, धब्बे पसंद होंगे.
शहद में एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे के दाग, धब्बे, ऑयली स्किन और ड्राई स्किन में मददगार है. शहद को सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कैसे करें शहद का इस्तेमाल.
स्किन
रोजाना सुबह खाली पेट गर्म पानी में शहद मिलाकर पीने से स्किन को कई समस्याओं से बचाने में मदद मिल सकती है. अगर आप रोज ऐसा करते हैं तो इससे झुर्रियों को दूर करने और दाग-धब्बे हटाने के साथ स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद मिल सकती है.
मोटापा
क्या आप ये जानते हैं कि वजन को तेजी से कम करने का काम करता है शहद. अगर आप रोजाना सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पीते हैं तो इससे शरीर में जमा एक्स्ट्रा चर्बी को बहाने में मदद मिल सकती है.
पढ़ें :- शरीर को तमाम बीमारियों से ही नहीं बल्कि HMPV वायरस से बचने के लिए हाथों की सफाई है बहुत जरुरी
गले की खराश
सर्दियों के मौसम में एक आम समस्या में से एक है गले की खराश. अगर आप भी इस समस्या से हर दिन दो चार हो रहे हैं तो आप रोजाना गुनगुने पानी में शहद मिलाकर पी सकते हैं. इससे गले की खराश को दूर करने के साथ गले में इंफेक्शन की समस्या से भी बचा जा सकता है.