Honor New Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता Honor इन दिनों एक स्मार्टफोन सीरीज पर काम कर रही है। जिसको चीनी बाजार में पेश करने के लिए कंपनी एक इवेंट आयोजित करने वाली है। यह इवेंट चीन में को 10 जनवरी 2024 को आयोजित किया जाएगा।
पढ़ें :- सिर्फ 6999 रुपये में 50MP कैमरा व 5200mAh बैटरी वाला स्मार्टफोन; आज से पहली सेल शुरू
Honor की ओर से इस इवेंट में Honor Magic OS 8.0 और Honor Magic 6 सीरीज को पेश किया जाएगा। आगामी स्मार्टफोन सीरीज के तहत Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे। वहीं, दो नए स्मार्टफोन के स्पेक्स को लेकर कई जानकारियां सामने आ रही हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ही स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किए जाएंगे। जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी OmniVision लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर दिये जाने की संभावना है। सीरीज के के प्रो मॉडल में Samsung HP3 कैमरा सेंसर मिलने की खबरें चल रही हैं।
Honor Magic 6 में 5450 एमएएच की बैटरी और 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है, जबकि Honor Magic 6 Pro में 5,600mAh की बैटरी और 100 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लाये जाने की संभावना है। सीरीज में परफॉर्मेंस सुनिश्चित करने के लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिलेगा।