नई दिल्ली। भारतीय थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडेय (Army Chief General Manoj Pandey) ने मंगलवार को परम विशिष्ट सेवा मेडल (Param Vishisht Seva Medal ) प्राप्त किया है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind ) ने उन्हें यह मेडल प्रदान किया है। जनरल मनोज पांडेय (General Manoj Pandey) ने 30 अप्रैल को नए सेना प्रमुख का पद संभाला था। वह देश के 29वें सेना प्रमुख हैं।
पढ़ें :- ‘महिला सम्मान योजना’ का रजिस्ट्रेशन शुरू करने गए तो एक बहन ने बताया किसी ने उनका वोट कटवा दिया : केजरीवाल
LIVE: President Kovind presents Gallantry Awards at Defence Investiture Ceremony – 2022 Phase – I at Rashtrapati Bhavan https://t.co/7xngTrh547
— President of India (@rashtrapatibhvn) May 10, 2022
इसके अलावा लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों (सेवानिवृत्त) को भी राष्ट्रपति कोविंद ने परम विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया।