Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. Honor X7c स्मार्टफोन हुआ लॉन्च; 6000mAh बैटरी, 108MP कैमरे जैसी खूबियों से है लैस

Honor X7c स्मार्टफोन हुआ लॉन्च; 6000mAh बैटरी, 108MP कैमरे जैसी खूबियों से है लैस

By Abhimanyu 
Updated Date

Honor X7c Features and Price: ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन Honor X7c को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। यह फोन 6.77 इंच के बड़े डिस्प्ले, 8GB रैम, 6000mAh बैटरी, 108 मेगापिक्सल कैमरा जैसे कई फीचर्स से लैस हैं। कंपनी ने इसे तीन कलर ऑप्शन और दो स्टोरेज वेरिएंट में लाया है। आइए, Honor X7c 4G के स्पेक्स और प्राइस की फुल डिटेल जानते हैं-

पढ़ें :- Aadhaar Card Photo Change: आपके आधार कार्ड में अभी भी है बचपन की फोटो? ऐसे चुटकियों में बदलें

Honor X7c 4G के डिजाइन की बात करें तो इसमें फ्लैट एज और पीछे की तरफ चौकोर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है और फ्रंट में पंच-होल स्क्रीन दी गयी है। बैक पैनल पर ऑनर ब्रांडिंग, राइट साइड पर पावर और वॉल्यूम बटन हैं। स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो नए ऑनर में 6.77 इंच का TFT LCD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन HD+ 1610 x 720 और रिफ्रेश रेट 120Hz और पीक ब्राइटनेस 850 निट्स है। फोन के चिपसेट को लेकर अभी कुछ साफ नहीं है क्योकि डिवाइस के ओवरव्यू पेज पर स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 दिख रहा है, जबकि स्पेक्स लिस्टिंग में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 चिपसेट है।

Honor X7c 4G में 8GB तक रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। फोन में रियर पैनल पर 108MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का सेकेंडरी सेंसर मिल रहा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 35W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 6000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। यह फोन MagicOS 8.0 के साथ एंड्राइड 14 पर रन करता है।

कंपनी ने नए फोन को ग्लोबली दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें 6GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत AZN 360 यानी करीब 17,000 रुपये है, जबकि 8GB RAM +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत AZN 410 यानी इंडियन रेट अनुसार तकरीबन 20,000 रुपये का है।

पढ़ें :- Jio या Airtel या Vi ... तीनों में से किस कंपनी का इंटरनेट सबसे तेज; जानिए ताजा रिपोर्ट
Advertisement