Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सोनौली में बीच सड़क गुंडई! ट्रैक्टर से खींचकर ड्राइवर को बुरी तरह पीटा:वीडियो वायरल

सोनौली में बीच सड़क गुंडई! ट्रैक्टर से खींचकर ड्राइवर को बुरी तरह पीटा:वीडियो वायरल

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: सोनौली कोतवाली क्षेत्र में एक ट्रैक्टर चालक से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हरदी डाली इलाके में हुई इस घटना में कुछ लोगों ने मिलकर ट्रैक्टर चालक को बीच सड़क पर रोककर पीटा।

पढ़ें :- मेहंदी कला से आत्मनिर्भरता का संदेश,सेवा भारती की पहल पर छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन

मामूली बात पर हुई दोनों की बहस

घटना खनन माफियाओं से जुड़ी है। बारिश की वजह से ट्रैक्टर चालक मिट्टी की ढुलाई में देरी कर रहा था। ट्रैक्टर मालिक जल्द ढुलाई चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों में फोन पर बहस हुई। गुस्साए मालिक ने अपने साथियों के साथ चालक को रास्ते में रोका।

मिट्टी ढुलाई से लौट रहे चालक को दिनदहाड़े सड़क पर रोककर मालिक और उसके साथियों ने गालियां दीं और मारपीट की। एक राहगीर ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोनौली थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि शिकायत मिलते ही कार्रवाई की जाएगी।

 

पढ़ें :- बिहार के सीएम नीतीश कुमार हिजाब के खीचने की हरकत पर यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने दिया बड़ा बयान

 

Advertisement