Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. 31 अगस्त 2021 का राशिफल: इन राशि के लोगों को मिलेगा लाभ,जानिए क्या कहती है आपकी राशि

31 अगस्त 2021 का राशिफल: इन राशि के लोगों को मिलेगा लाभ,जानिए क्या कहती है आपकी राशि

By अनूप कुमार 
Updated Date

आइये जानते है कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहेगा ।

पढ़ें :- Kharmas 2025 : खरमास खत्म होने से फिर शुरू होंगे मांगलिक कार्य, ये हैं जनवरी की शुभ तिथियां

मेष

आज आपका दिन बढ़िया रहेगा। जिस भी काम को हाथ में लेंगे, उसे समय से पहले ही पूरा कर लेंगे।परिवार से जुड़े कार्य में उम्मीद से ज्यादा खर्चा हो सकता है, जिसमे जीवनसाथी भी मदद करेगा | कामकाज को लेकर सकारात्मक फल मिलेंगे ।स्वास्थ्य को लेकर दिन बढ़िया है । बच्चो के लिए कुछ खरीद सकते है ।

वृषभ

आज आपका दिन सामान्य रहेगा । आज आंख बंद कर हर किसी पर भरोसा ना करे, अन्यथा मुंह की खानी पड़ सकती है ।कुछ कार्यो को लेकर परेशानी होगी, लेकिन अपनी सूझ बुझ से आप उनसे निपट लेंगे । आर्थिक स्थिति को लेकर आपकी योजना सफल होती नजर आ रही है । आपके दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा |

पढ़ें :- Makar Sankranti 2025 : मकर संक्रांति के दिन करें ये उपाय , सूर्य देव की कृपा बरसेगी

मिथुन
आज आपका मिले जुले रूप का प्रतीत हो रहा है । अपने रोजगार को लेकर आपको कुछ परिवर्तन की जरूरत महसूस होगी | माताजी आज किसी चीज की इच्छा जता सकती है | सेहत और आर्थिक स्थिति के मामले में दिन शुभ है |

कर्क
आज आपका दिन उत्तम रहेगा । आज किसी काम में आपको भाई से मदद लेनी पड़ सकती है । जीवनसाथी की दी कोई सलाह आज आपके काम आएगी | व्यापारी जातक शाम के समय कोई डील फाइनल कर सकते है ।

सिंह
आज आप उन्ही कामो को हाथ में ले, जिनके पुरे होने की 100 प्रतिशत गारंटी हो । आर्थिक स्थिति को लेकर दिन शुभ है, अटका हुआ धन मिल सकता है। इस राशि के छात्रों को करियर को लेकर सलाह की आवश्यकता होगी। दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा।

कन्या
।आपके नेतृत्व में होने वाले सभी कार्य पुरे होंगे, जिससे आपकी प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी।| नौकरीपेशा जातक आज किसी भी तरह की गलती की गुंजाईश ना छोड़े । शाम को आप माता-पिता संग समय बिताएंगे, आप उनके साथ अपने मन की बात शेयर कर सकते है ।

तुला
आज आपका दिन ठीक रहेगा | आज किसी नए कार्य को शुरू करने का विचार कर सकते है | वैसे आज आपको आँख से जुडी समस्या का सामना करना पड़ सकता है, डॉक्टर से परामर्श ले | राजनीति से जुड़े जातको के जनसमर्थन में वृद्धि होगी | आज किसी से भी उधार धन ना ले |

पढ़ें :- Pongal 2025 : पोंगल में दिन रंगोली बनाई जाती है और मवेशियों का पूजन किया जाता है,  जानें कब मनाया जाएगा

वृश्चिक
आज आपका दिन बढ़िया रहेगा | व्यापारी जातको को आज लाभ कमाने के कई अवसर मिलेंगे । आज ससुराल पक्ष से कोई मुलाकात के लिए आ सकता है, जिससे जीवनसाथी प्रसन्न होगा | नौकरीपेशा जातक आज जल्दी घर जा सकते है । पिताजी किसी बड़े काम की जिम्मेदारी दे सकते है, जिसे पूरा करने को लेकर आप आशंकित रहेंगे।

धनु
आज आपका दिन कमजोर प्रतीत हो रहा है | आज किसी करीबी की वजह से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है । नौकरी की तलाश कर रहे जातको को अभी ओर इन्तजार करना होगा । आज किसी परिचित से लम्बे समय बाद मुलाकात होगी, जिससे आपको बड़े प्रसन्न होंगे । दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा ।

मकर

आज आपका दिन अच्छा बीतेगा, लेकिन व्यर्थ के विवादों में पड़ने से बचे । कामकाज को लेकर आज आपको मित्र से मदद लेनी पड़ेगी। सेहत को लेकर आज तली भुनी चीजों से दूरी रखे । आज जीवनसाथी के साथ मिलकर संतान के भविष्य को लेकर कोई निर्णय ले सकते है ।

कुम्भ
आज आपका दिन सामान्य रहेगा | व्यापारी जातको को अचानक यात्रा करनी पड़ सकती है। इस दौरान अपने सामान का ख़ास ख्याल रखे । घर की मरम्मत कराने का विचार बना सकते है | परिवार से जुड़े निर्णय जल्दबाजी में ना ले । विवाहितो का दाम्पत्य जीवन हल्के तनाव के साथ आगे बढ़ेगा ।

मीन
आज आपका दिन ठीकठाक रहेगा | कामकाज को लेकर परिणाम संतुष्टि भरे रहेंगे। आज किसी फैसले को लेकर पिताजी सलाह मशवरा कर सकते है । आज परिवार के सदस्य की कही कोई बात आपको परेशान कर सकते है, जिस वजह से मूड खराब रहेगा । आपके दाम्पत्य जीवन में प्रेम रहेगा ।

पढ़ें :- आज का राशिफल 11 जनवरी 2025: इस राशि के लोगो के लिए आज सचेत रहने का दिन, कहीं आवेश में न बिगाड़ लें बने हुए काम
Advertisement