Horoscope 26 July 2025 : 26 जुलाई 2025 शनिवार को शुक्र (Shukra) मिथुन राशि (Mithun Rashi) में गोचर (Gochar) करेंगे। यह बदलाव संवाद, रिश्तों और कलात्मकता से जुड़ी ऊर्जा में परिवर्तन लेकर आता है। मिथुन एक वायु तत्व की राशि है, जो बुद्धिमत्ता, विचारों की गति और संचार को दर्शाती है। ऐसे में इस गोचर का प्रभाव भावनात्मक, सामाजिक और विशेषकर प्रेम संबंधों पर गहराई से देखने को मिलेगा। आइए आचार्य रत्नाकर तिवारी से जानते हैं सभी 12 राशियों पर इसका प्रभाव कैसा रहने वाला है?
पढ़ें :- Saphala Ekadashi 2025 : इस दिन किया जाएगा सफला एकादशी का व्रत , जानें तारीख और पूजा विधि
मेष – कार्यक्षेत्र में चुनौतियाँ हो सकती हैं, लेकिन प्रेम संबंधों में सुधार होने का योग है। आर्थिक मामलों में निवेश व व्यय में सावधानी आवश्यक है।
वृषभ – आज आय के नए स्रोत खुलने के संकेत हैं और करियर में विशेष अवसर मिल सकते हैं। स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान दें।
मिथुन – आज सामाजिक, प्रेम और संवाद संबंधी क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। आत्म‑आकर्षण बढ़ेगा।
कर्क – करियर में लाभ संभव है। व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाए रखें। संभावित आंतरिक संकल्पना एवं मानसिक शांति बनी रहेगी।
पढ़ें :- Surya Rashi Parivartan 2025 : आत्मा के कारक सूर्य देव करेंगे धनु राशि में गोचर , ये राशियां होंगी मालामाल
सिंह – आज प्रोफेशनल नेटवर्किंग लाभदायक रहेगी। निवेश और भावनात्मक थकावट से सावधान रहें। बच्चों को पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा।
कन्या – आज कार्य का दबाव अधिक रहेगा, लेकिन अगर योजना पूर्वक काम करें तो सफलता मिलेगी। पुराने रोग से छुटकारा मिल सकता है।
तुला – आज भावनात्मक बुद्धिमत्ता कार्य आएगी। किसी को सहानुभूति देना आपके लिए लाभदायक रहेगा। सामाजिक और आर्थिक निर्णय सोच-समझकर लें।
वृश्चिक – आज कार्यक्षेत्र में लोकप्रियता और आर्थिक लाभ दोनों मिलने का योग हैं। मानसिक शांतता बनी रहेगी। वाहन ध्यान से चलाएं।
धनु – आज भावनात्मक संतुलन के बीच आपको करियर में सफलता मिलने की संभावना है। प्रेम जीवन में रोमांटिक समय गुजारने का योग है।
पढ़ें :- 08 दिसंबर 2025 का राशिफलः सोमवार के दिन इन राशियों की बदलेगी किस्मत, नौकरी से लेकर बिजनेस में मिलेगा फायदा
मकर – नए करियर अवसर और आत्म‑विश्वास में वृद्धि संभव है। आज संयम, मेहनत और व्यवस्थित योजना से लाभ मिलेगा।
कुंभ – आज निवेश या व्यय से जुड़े निर्णयों में विशेष सावधानी बरतें। आपके प्रयासों से आर्थिक स्थिति में सुधार संभव है।
मीन – आज कार्य एवं अध्ययन में आपके प्रयासों को सराहना मिलेगी। धार्मिक गतिविधियों में रुचि बढ़ेगी, लेकिन थकावट से बचें।