Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Horrific Accident on Agra Expressway : कार का टायर फटा, दूल्हे के भाई सहित पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक

Horrific Accident on Agra Expressway : कार का टायर फटा, दूल्हे के भाई सहित पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक

By संतोष सिंह 
Updated Date

आगरा। यूपी (UP) के आगरा जिले (Agra District) में कुबेरपुर कट के पास एक्सप्रेसवे पर बारात जा रही तेज रफ्तार कार का टायर फट गया। इस हादसे में दूल्हे के भाई सहित पांच युवकों की मौत हो गई है। वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सभी लोग ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से देवरिया (Deoria) बरात में जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया है।

पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कार्य है। खबर मिली तो परिवार में कोहराम मच गया है। शादी की खुशियां पल भर में मातम में बदल गईं।

मृतकों में नोएडा निवासी चंदन कुमार (32), बिहार के सुदेश कुमार (28), संजीव शर्मा (30), प्रवीण (30) और पटना निवासी गौतम कुमार (25) शामिल हैं। वहीं नोएडा के राहुल यादव और कुलदीप यादव, गाजियाबाद के अजय कुमार की हालात नाज़ुक बताई जा रही है।

Advertisement