Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. केरल में भीषण सड़क हादसा पांच लोगों की मौत, पु्लिस केस की कर रही छान बिन

केरल में भीषण सड़क हादसा पांच लोगों की मौत, पु्लिस केस की कर रही छान बिन

By प्रिया सिंह 
Updated Date

Kerala Accident: केरल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां  एक भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। यह मामला अलप्पुझा जिले के अंबालापुझा के पास तिरुवनंतपुरम में हुआ है।  पुलिस ने हादसे की पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार, चार लोगों की मौके पर जबकि एक युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

पढ़ें :- Maharajganj:स्ट्रांग रूम में कैद हुआ आठ प्रत्याशियों का भविष्य,त्रिस्तरीय सुरक्षा का इंतजाम

खबरों के अनुसार बताया जा रहा  है कि अलप्पुझा जिले के अंबालापुझा के पास तिरुवनंतपुरम की ओर जा रही एक लॉरी से एक कार की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के दौरान कार सवार पांच में से चार लोगों की मौत मौके पर ही हो गई।

हादसे  की सूचना के बाद अंबालापुझा पुलिस मौके पर पहुंची और एक गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस के अनुसार केस की छान बिन कि जा रही है।

Advertisement