मध्यप्रदेश के रतलाम में एक भिषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक बेकाबू कार ने हाइवे पर काम कर रहे मजदूरो को कुचल दिया। जिसके कारण चार मजदूरो की मौके पर ही मौत हो गई और 8 गंभीर रुप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
पढ़ें :- Viral video: मध्यप्रदेश में पेट्रोल पंप के ऑफिस में चोरी करने से पहले चोर ने भगवान का लिया आर्शीवाद
यूपी के अलीगढ़ के बताये जा रहे सभी मजदूर
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रतलाम जिला स्थित सरवड जमुनिया फेंट के पास फोर लेन हाईवे पर निर्माण का काम चल रहा है। बताया गया है कि इसी निर्माण कार्य को करने के लिए ये मजदूर आये थे। मजदूर हाइवे पर संकेतक लगाने का काम कर रहे थे। बताया गया है कि इस दौरान इंदौरी की ओर से आ रही एक तेज गति कार के चालक ने काम कर रहे एक दर्जन मजदूरो को कुचल दिया। हादसे के दौरान मौके पर चींख पुकार मच गई। हंगामा सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घटना की सूचना संबंधित थाना पुलिस को दी। हादसे में चार मजदूरो की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य घायल 8 मजदूरो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। बिलपांक थाना पुलिस ने मृतको के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी चालक की तलाश करने में जुटी है। सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले बताये जा रहे है।