Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती हैं? स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आग बबूला प्रमोद कृष्णन ने ये क्या कह दिया

चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती हैं? स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर आग बबूला प्रमोद कृष्णन ने ये क्या कह दिया

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ : यूपी में सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने माता लक्ष्मी के चार हाथों को लेकर टिप्पणी की है। उनके इस बयान पर अब कांग्रेस नेता और कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन (Acharya Pramod Krishnan) ने पलटवार किया है। उन्होंने स्वामी प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि उनके मुंह में बवासीर हो गया है। पहले स्वामी प्रसाद और अब प्रमोद कृष्णन (Pramod Krishnan) के बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने दिवाली के मौके पर रविवार को एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने चार फोटो लगाए थे, जिसमें वह अपनी पत्नी को सम्मानित करते नजर आ रहे हैं, वहीं अन्य फोटो में एक बच्चा उनकी पत्नी की पैरों में दंडवत है। इस ट्वीट में स्वामी प्रसाद ने लिखा है कि देश और दूनिया में केवल दो पैर, दो हाथ, दो कान, दो आंख, एक सिर और पेट पीठ वाले लोग ही जन्म लेते हैं, चाहे वह किसी भी जाति या धर्म का क्यों न हो?

स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने कहा कि आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ कि चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला कोई बच्चा हुआ हो। ऐसे में चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा करें व उसका ही सम्मान करें। वही सही मायने में देवी है, क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत निष्ठा के साथ निभाती है।

स्वामी प्रसाद का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन (Pramod Krishnan) ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की निंदा करते हुए कहा कि उनके मुंह में बवासीर हो गया है। इसी के साथ प्रमोद कृष्णन ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से स्वामी प्रसाद मौर्या के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्रवाई करने का आग्रह किया। कहा कि यह आदमी लगातार हिन्दू देवी देवताओं के खिलाफ आग उगल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद ने ना केवल माता लक्ष्मी के खिलाफ टिप्पणी की है, बल्कि उसने गणेश जी के खिलाफ अर्नगल बयान दिए हैं।

पढ़ें :- IRCTC ने निजी ट्रेनों की देरी पर हर्जाना देना किया बंद, RTI में बड़ा खुलासा
Advertisement