लंबे काले और घने खूबसूरत बाल किसे नहीं पसंद होते हैं। इसके लिए बस जरुरत होती है थोड़ी सी देखभाल करने की। कई महिलाएं महंगे महंगे पार्लर में जाकर खर्च करती है। केमिकल वाले प्रोडक्टों को इस्तेमाल करती हैं लेकिन नतीजा कुछ खास नतीजा नहीं मिलता।
पढ़ें :- एक हफ्ते ज्यादा बालों में नहीं टिकता हेयर कलर, तो फॉलो करें ये टिप्स
आज हम आपको घर में बिना खर्चे के खूबसूरत और मुलायम बाल की तरीका बताने जा रहे है। अगर आपके बालों की ग्रोथ न बढ़ रही हो तो आप घर में बायोटीन पाउडर (biotin powder ) तैयार करके इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न सिर्फ आपके बालों की ग्रोथ बढ़ेगी बल्कि बालों का झड़ना और तमाम दिक्कतें दूर होंगी।
घर में बायोटीन पाउडर (biotin powder ) बनाने के लिए दो चम्मच गेहूं का आटा, तीन चम्मच ब्रूअरस यीस्ट और एक चम्मच पानी ले लें। ब्रूअरस यीस्ट रो आटे के साथ मिला लें। अब धीरे धीरे इस मिश्रण में पानी डालें। इसे गाढ़ा पेस्ट तैयार हो जाएगा। इस मिश्रण को ट्रे पर डालें और एक से दो दिन तक ट्रे में रखकर ही सूखने दें। एक से दो दिन के बाद सूखे हुए पेस्ट को कूटकर बारीक पीस लें। लीजिए तैयार है आपका बायोटीन पाउडर। इसे किसी एयरटाइट कंटेनर में रखें जिससे इसे नमी, गर्माहट और हवा न पहुंचे।
इस तरह लाएं हेयर मास्क
इस बायोटीन पाउडर (biotin powder ) को बालों पर हेयर मास्क की तरह लगा सकती हैं। इस पाउडर में पानी मिलाएं और पेस्ट तैयार करें। इस हेयर मास्क को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक लगा ले। करीब पंद्रह से पीस मिनट तक लगा रहने दें। फिर बाल धो लें।
पढ़ें :- Hair mask of hibiscus flowers: गुड़हल के फूल और इसकी पत्तियों में छिपा हैं खूबसूरत बालों का राज, ऐसे करें इस्तेमाल, होते हैं कमाल के फायदे