बनाना शेक, मैंगो शेक, डेट शेक, बादाम शेक, ये सब तो आपने पिया ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी काजू मिल्क शेक काजू मिल्क शेक पिया है? अगर नहीं तो आज हम आपको इस आर्टिकल में काजू शेक रेसिपी बताने जा रहे हैं। इसका स्वाद बहुत अच्छा होता है। आप खुद ही अंदाजा लगा सकते हैं कि दूध के साथ काजू का स्वाद कैसा होगा।|
पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो
सामग्री
काजू
चीनी
Dry फ्रूटस
दूध
कस्टर्ड पाऊडर
बनाने की विधि
सबसे पहले हम दूध को गर्म करेंगे सर थोड़ा सा दूध निकालकर ठंडा करके उसमें कस्टर्ड पाउडर मिलाएंगे| बचे हुए दूध को अच्छे से गर्म करेंगे और उसमें कस्टर्ड पाउडर डाल देंगे फिर उसमें बारीक कटे हुए काजू डालेगें थोड़ी देर के लिए उसको फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखते हैं उसके बाद आपका बदाम शेक बनकर रेडी हो जाएगा|