Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. फ्रूट्स कस्टर्ड बनाने की विधि

फ्रूट्स कस्टर्ड बनाने की विधि

By प्रिया सिंह 
Updated Date

गर्मियों  में मौसम में लोग ज्यादातर लिक्विड फूड पर सरवाइव करते हैं | इसी क्रम में आज हम आपको बताएंगे एक बेहद ही पोषक तत्व से भरपूर कस्टर्ड के बारे में। आज हम आपको बताएंगे कस्टर्ड बनाने की विधि के बारे में यह बच्चों से लेकर बड़ों तक में पसंद किया जाता है|

पढ़ें :- Video-नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी ने स्टेज-4 कैंसर से जीती जंग, डॉक्टर बोले थे बचने की संभावना सिर्फ़ 3 फीसदी, इस डाइट को किया फॉलो

सामग्री

केला

दुध

चीनी

पढ़ें :- सर्दियों के मौसम में एक गिलास दूध के साथ सिर्फ एक लड्डू का सेवन से शरीर में भर जाएगी ताकत, ठंड ले भी बचाएगा

Dry फ्रूटस

अंगुर

सेब

सीजनल फ्रूट्स

बनाने की विधि

पढ़ें :- Palak ka paratha: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें हेल्दी पालक के पराठे की रेसिपी, ये है बनाने का आसान सा तरीका

सबसे पहले हम सभी फलों का छोटे-छोटे टुकड़े कर देंगे| फिर दुध को अच्छे से गर्म कर लें। फिर एक कटोरी में थोड़ा सा दुध ले कर उसमें कस्टर्ड पाउडर मिला कर  गर्म दुध में डाल कर उसको 5 मिनट में नीचें उतार दें। फिर उसमें कटे हुए फल डाल कर फ्रीज में ठंडा होने दें।  फिर उसको सबके सामने पेश करें।

Advertisement